Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 पर फिर हुआ बवाल, विधायकों ने की मारपीट, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने गुरुवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ। सत्र के दौरान विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। सत्ता पक्ष और विपक्षी बीजेपी विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की।

Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 पर फिर हुआ बवाल, विधायकों ने की मारपीट, 3 घायल

Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) ने गुरुवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ। सत्र के दौरान विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। सत्ता पक्ष और विपक्षी बीजेपी विधायकों (Opposition BJP MLAs) ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की। वहीं सदन में हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही पहले 20 मिनट और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सदन में आज फिर हुआ हंगामा

दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) में बुधवार को डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी ने आर्टिकल 370 बहाली का प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार को ही विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच अनुच्छेद 370 (Article 370) की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ। वहीं सदन में आज हंगामे की शुरुआत लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख (MLA Khurshid Ahmed Sheikh) के पोस्टर से हुई। जिसमें आर्टिकल 370 व 35ए की वापसी की मांग की गई थी। 

खुर्शीद अहमद ने सदन में लहराया पोस्टर  

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid, MP from Baramulla) के भाई और लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद आर्टिकल 370 का पोस्टर लेकर आए और वेल में कूद पड़े और पोस्टर लहराने लगे। उस पोस्टर पर लिखा था कि हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। वहीं बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने इसका विरोध किया। जिसके बाद विपक्षी विधायक नारेबाजी करने लगे। 

सदन में हुई हाथापाई में 3 विधायक घायल

बीजेपी विधायकों का विरोध यहीं नहीं थमा। वे सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास आए और उनके हाथ से पोस्टर छीन लिया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच ऐसी स्थिति हो गई कि बीच-बचाव के लिए मार्शलों को आना पड़ा और हंगामा कर रहे विधायकों को पकड़ कर बाहर का रास्ता दिखाया। इस बीच 3 विधायक घायल हो गए। हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी विधायक आर्टिकल 370 (article 370) का प्रस्ताव वापस लो" के नारे लगाते रहे। इस पर स्पीकर ने कहा कि यह विधानसभा है, मछली बाजार नहीं है।