IPL 2025 auction: IPL 2025 के लिए 24-25 नवम्बर को होगी खिलाड़ियों की नीलामी, इंडियन प्लेयर पर टीमों की नज़रें
IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इंतज़ार है। अब आईपीएल ने नीलामी के दिन की घोषणा कर दी है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा।
IPL 2025 auction: IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इंतज़ार है। अब आईपीएल ने नीलामी के दिन की घोषणा कर दी है। आईपीएल (IPL) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। आईपीएल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 1574 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए नाम दर्ज कराया है।
31 अक्टूबर को जारी की थी पहली रिटेंशन लिस्ट
इससे पहले 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं, इस नीलामी में 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। आईपीएल के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। जिनकी संख्या 91 है।
वहीं, 17 आईपीएल सीजन (17 IPL season) के ऑक्शन में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि इटली के खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में उतरे हो, लेकिन अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) में ऐसा होने जा रहा है। इटली से जिस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है वह थॉमस ड्रेका हैं। थॉमस ड्रेका ने वह अब तक इटली के लिए चार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी ने चुप्पी तोड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन करने का फैसला किया है। केकेआर उन दो फ्रेंचाइजियों में से एक थी जिन्होंने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन करने और नीलामी के लिए राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया है। कोलकाता ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था उसमें एक प्रमुख खिलाड़ी का नाम गायब रहा। वह थे मिचेल स्टार्क जिनको 24.75 करोड़ रुपये में नीलामी में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।
स्टार्क 2024 में आईपीएल नीलामी में इतिहास में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी बने थे। इस ऑस्ट्रेलियाई को डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा रिलीज़ कर दिया गया। अब स्टार्क ने खुलासा किया कि फैसले को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से कोई बातचीत नहीं हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के द डेली टेलीग्राफ को बताया अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है। सतर्क ने आगे कहा कि यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट है। यहां ऐसे ही होता है। इसलिए हैदराबाद के लड़कों पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को छोड़कर सभी नीलामी में होंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। स्टार्क ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। इस बार फिर से सबकी नज़रे स्टार्क पर होंगी।
5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों कि बारिश!
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय तो 409 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है। इसमें से 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं लेकिन चर्चा 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनका एक समय आईपीएल में खूब नाम चलता था, लेकिन अब उनको आगामी मेगा ऑक्शन में शायद ही खरीदार मिले। 24 साल के विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Indian batsman Prithvi Shaw) को उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। पिछले 2 सीजन से वह आईपीएल में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। शॉ ने इस नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है। लेकिन फिटनेस और परफॉर्म ना करने की वजह से उन्हें खरीदार मिलना मुश्किल है।
अमित मिश्रा ने कुल 162 मैचों में 174 विकेट झटके
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र हो सकती है। हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के चलते टीमें उनका फायदा तो उठा सकती हैं। अमित मिश्रा ने कुल 162 मैचों में 174 विकेट झटके हैं। 2008 से आईपीएल खेल रहे 35 साल के अनुभवी मनीष पांडे (Manish Pandey) को भी मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई टीम खरीदे। मनीष पांडे का फॉर्म पिछले कुछ सालों में लगातार गिरा। मनीष ने आईपीएल में खेले गए 171 मैचों में 3850 रन बनाए हैं। जबकि रिषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर और जेक फ्रेज़र मैकगर्क पर इस बार पैसों कि बारिश होती दिख रही है।