Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (5 नवंबर को) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 6 घंटे के अंदर दो बार एनकाउंटर हुआ। मंगलवार देर रात कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार (5 नवंबर को) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 6 घंटे के अंदर दो बार एनकाउंटर हुआ। मंगलवार देर रात कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इसके बाद सेना ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया।
बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत
इससे पहले मंगलवार को ही बांदीपोरा (Bandipora) के केटसुन जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। वहीं इस मुठभेड़ में सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के एक-एक जवान घायल हुए थे। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बांदीपोरा (Bandipora) के चूंटपाथरी फॉरेस्ट में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षाबलों ने की जवाबी कार्रवाई
तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। जंगल इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। उसके लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रही है।
2 नवंबर को खानयार में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 2 नवंबर को भी श्रीनगर के खानयार (Khanyar of Srinagar) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था। वहीं इस एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए थे।
पिछले 5 दिन में चौथा एनकाउंटर जारी
नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर (Srinagar), बांदीपोरा (Bandipora) और अनंतनाग (Anantnag) में 3 जगहों पर एनकाउंटर हुआ था। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई थी। वहीं दूसरे की पहचान अरबाज अहमद मीर के रूप में हुई थी। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। बांदीपोरा में चौथी मुठभेड़ चल रही है।