Winter Skin Care Tips: ठंड में लोशन के जगह लगाए ये 3 ऑयल,स्किन पर दिखेगा अलग इफेक्ट

ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं इसका असर सबसे ज्यादा हमारे शरीर पर पड़ता है। स्किन ड्राई हो जाती है और इरिटेट करने लगती है। ऐसे में लोग ड्राइनेस से बचने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार ऐसा होता कि कुछ लोशन हमें सूट नही करते जिसके चलते पैसे बर्बाद हो जाते है।

Winter Skin Care Tips: ठंड में लोशन के जगह लगाए ये 3 ऑयल,स्किन पर दिखेगा अलग इफेक्ट

Winter Skin Care Tips: ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं इसका असर सबसे ज्यादा हमारे शरीर पर पड़ता है। स्किन ड्राई हो जाती है और इरिटेट करने लगती है। ऐसे में लोग ड्राइनेस से बचने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार ऐसा होता कि कुछ लोशन हमें सूट नही करते जिसके चलते पैसे बर्बाद हो जाते है। तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिससे ठंड में न ही आपकी स्किन ड्राई होगी और न ही आपका पैसा वेस्ट होगा। 

नारियल का तेल 

अगर आप लोशन के इस्तेमाल से बचना चाहते है तो आप ठंड में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है। यह स्किन के लिए काफी अच्छा होता है और इसका कोई भी साइडइफेक्ट नही होता। 

जैतून का तेल

ठंड में रफनेस के लिए ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को डिपली नरिस करते है। इसके साथ ही ये स्किन को बाहरी नुकसान से बचाता हैं जिससे ड्रायनेस की समस्या नहीं होती।

अरंडी तेल

अरंडी का तेल सर्दियों में स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये स्किन को डिपली मॉइश्चराइज रखता है। इसे नहाने के बाद लगाने से स्किन ड्राय नहीं होती और हाथ सॉफ्ट हो जाते है।