The Sabarmati Report: द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर आउट, 1:51 मिनट में हरे कर गए 22 साल पुराने गोधरा के घाव

द साबरमती रिपोर्ट इस फिल्म का जबसे पहला पोस्टर रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। वहीं आज इस दमदार फिल्म का ट्रेलर आउट कर दिया गया है।

The Sabarmati Report: द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर आउट, 1:51 मिनट में हरे कर गए 22 साल पुराने गोधरा के घाव

The Sabarmati Report: द साबरमती रिपोर्ट इस फिल्म का जबसे पहला पोस्टर रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। वहीं आज इस दमदार फिल्म का ट्रेलर आउट कर दिया गया है। 1:51 मिनट के इस ट्रेलर ने 22 साल पुराने गोधरा के घाव हरे  दिए है। इस फिल्म का टीज़र जब रिलीज हुआ, तब देश के लोग एकदम हैरान रह गए, क्योंकि इसमें एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक देखने मिली जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। 

द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर आउट 

यह फिल्म 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना को दिखाएगा। इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक रुप को बदल दिया। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों (journalists) की भूमिका में नजर आयेंगे, जो इस घटनाक्रम के पीछे की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करते है। ट्रेलर के दिखाया गया है कि, यह फिल्म भारतीय समाज और संस्कृति पर इस घटना के प्रभाव को दिखाती है, जो ना केवल हृदयविदारक है बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। इतना ही नहीं ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह हिंदी और अंग्रेजी मीडिया में वैचारिक मतभेद भी होते हैं, जो घटनाओं की कवरेज और उसकी राजनीति पर प्रभाव डालते हैं।

विक्रांत मैसी को मिल रही धमकियां 

वहीं इस फिल्म की कहानी वास्तविक तथ्यों पर आधारित है जिसके चलते इसकी टीम को ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लगातार धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के समय विक्रांत मैसी ने खुद खुलासा किया कि पूरी टीम को इन धमकियों से निपटने के लिए एकजुट रहना पड़ रहा है।  यह 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।