Hardoi Accident News:हरदोई में डीसीएम ने ऑटो को रौंदा,11 की मौत कई अन्य घायल
यूपी के हरदोई जिले में डीसीएम (ट्रक) ने ऑटो को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे भी हैं।
Hardoi Accident News:यूपी के हरदोई जिले में डीसीएम (ट्रक) ने ऑटो को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे भी हैं।
बिलग्राम की तरफ जा रहा था ऑटो
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो उछलकर दूर जा गिरा साथ ही पूरी छत उड़ गई जिससे अंदर बैठी सवारियां बाहर आ गिरीं और सड़क पर लाशें बिखर गईं। बता दें कि हादसा बुधवार दोपहर बिलग्राम थाना के रोशनपुर गांव के पास हुआ। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है- ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था। अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, तभी सामने से आ रहे डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया। घटना के बाद डीसीएम चालक भाग गया।
ज्यादा सवारी के कारण हुआ हादसा-SP
वहीं SP नीरज कुमार जादौन ने बताया- दोपहर 12.30 बजे हादसे की सूचना मिली। मैं मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पताल भिजवाया। ऑटो में 15 लोग सवार थे। इस वजह से हादसा हुआ। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो में 15 सवारी थी। वह बहुत तेजी के साथ जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर पलट गया। सामने से आ रही डीसीएम ने उसे रौंद दिया।