Lucknow News: लखनऊ में कमला पसंद फैक्ट्री में लगी आग, 300 मजदूरों का किया गया रेस्क्यू

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में स्थित कमला पसंद फैक्ट्री में शनिवार रात भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री में चारों तरफ धुआं भर गया। घटना के समय करीब 300 मजदूर अंदर काम कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

Lucknow News: लखनऊ में कमला पसंद फैक्ट्री में लगी आग, 300 मजदूरों का किया गया रेस्क्यू

Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) इलाके में स्थित कमला पसंद फैक्ट्री (Kamala Pasand Factory) में शनिवार रात भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री में चारों तरफ धुआं भर गया। घटना के समय करीब 300 मजदूर अंदर काम कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल किसी कैजुअल्टी की सूचना नहीं है। सभी मजदूर सुरक्षित हैं।

फैक्ट्री में 300 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे 

बता दें कि, सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) थाना क्षेत्र की नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया (Nadarganj Industrial Area) में के फ्लेवर नाम की एक पान मसाला की फैक्ट्री है इसमें राजश्री और कमला पसंद (Rajshree and Kamala like) जैसे प्रसिद्ध ब्रांड का उत्पादन किया जाता है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी इन कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी उस समय फैक्ट्री में करीब 300 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जहां पान मसाला की डली को सुखाने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। मजदूरों का कहना है कि वहां से अचानक धुवां निकलने लगा था इसके बाद धीरे-धीरे धुवां पूरी फैक्ट्री में फैल गया।

हीटर की वजह से हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जहां पान मसाला की डली को सुखाने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता था, अचानक हीटर से धुआं निकलने लगा। इससे आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और पूरे फैक्ट्री एरिया में धुंआ ही धुंआ उठने लगा। स्थिति बेहद गंभीर हो गई। फैक्ट्री के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था, जिससे उनमें अफरा तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। सरोजनी नगर के नादरगंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) शुरू किया। फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए खासतौर से सावधानी बरती गई, ताकि किसी को चोट न पहुंचे।