America News: अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारी का मिला शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
अमेरिका में भारतीय दूतावास के परिसर में एक अधिकारी का शव मिला है। रहस्यमय परिस्थितियों में अधिकारी की मौत से हड़कप मच गया। शुक्रवार को एक बयान में अधिकारी की मौत की जानकारी दी गई। घटना दो दिन पहले यानी बुधवार 18 सितंबर की है। फिलहाल स्थानीय कानूनी अधिकारी और सीक्रेट सर्विस दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं।
America News: अमेरिका (America) में भारतीय दूतावास के परिसर में एक अधिकारी का शव मिला है। रहस्यमय परिस्थितियों में अधिकारी की मौत से हड़कप मच गया। शुक्रवार को एक बयान में अधिकारी की मौत की जानकारी दी गई। घटना दो दिन पहले यानी बुधवार 18 सितंबर की है। फिलहाल स्थानीय कानूनी अधिकारी और सीक्रेट सर्विस दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दूतावास के अधिकारी की मौत के मामले में आत्महत्या की संभावना समेत अलग-अलग एंगल देखे जा रहे हैं। एजेंसियां परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में है। अधिकारी के शव को जल्द से जल्द भारत वापस भेजा जाएगा।
आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
स्थानीय पुलिस और सीक्रेट सर्विस घटना की जांच कर रही हैं। पुलिस ने जांच में आत्महत्या के एंगल को भी शामिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि यह सुसाइड का मामला लग रहा है और इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि शख्स ने खुद को फांसी लगा ली थी।
भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान
भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने अपने बयान में कहा कि दुःख के साथ हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के एक सदस्य का 18 सितंबर 2024 की शाम को निधन हो गया। हम पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों और परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। परिवार की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए मृतक के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं। फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
राजदूत वीरेंदर पॉल का तुर्की में निधन
वहीं, इसी साल जून में तुर्की में भारतीय राजदूत वीरेंदर पॉल (Indian Ambassador Virender Paul) की मौत हो गई थी। वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। वीरेंद्र पॉल 1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) के अधिकारी थे। अंकारा (ankara) में भारत के राजदूत नियुक्त होने से पहले वह अफ्रीकी देश केन्या (African country Kenya) के उच्चायुक्त, सोमालिया में राजदूत समेत कई इम्पोर्टेन्ट पदों पर काम कर चुके थे। उन्होंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र (united nations) में भारत के राजदूत के रूप में काम किया था।