Dry day in delhi : छठ पूजा के मौके पर दिल्ली में 19 नवंबर को 'ड्राई डे' घोषित

दिल्ली आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी कर आगामी छठ पूजा उत्सव के मद्देनजर रविवार (19 नवंबर) को राजधानी शहर में 'ड्राई डे' घोषित किया है।

Dry day in delhi : छठ पूजा के मौके पर दिल्ली में 19 नवंबर को 'ड्राई डे' घोषित

Dry day in delhi : देशभर में छठ पूजा की धूम है।आज से छठ पूजा का पावन पर्व शुरू हो गया है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी कर आगामी छठ पूजा उत्सव के मद्देनजर रविवार (19 नवंबर) को राजधानी शहर में 'ड्राई डे' घोषित किया है।

इन दुकानों पर मनाया जायेगा ड्राई डे

दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी एल-1, एल1एफ, एल-2, एल-3, एल-4, एल-5, एल-6, एल-6एफजी, एल-6एफई, एल-8, एल-9, एल-10, एल-11, एल-14, एल-18, एल-23, एल-23एफ, एल-25, एल-26, एल-31, एल-32 , एल-33, एल-34 और एल-35 लाइसेंसधारियों और दिल्ली में स्थित अफीम की दुकानों द्वारा "ड्राई डे" के रूप में मनाया जाएगा। आदेश में आगे कहा गया, "उपरोक्त सूची में किए गए किसी भी बदलाव के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे।" इसमें कहा गया है, "सभी लाइसेंसधारी इस आदेश को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर के किसी विशिष्ट स्थान पर प्रदर्शित करेंगे।" इसमें कहा गया है, "ड्राई डे पर लाइसेंसधारी के व्यावसायिक परिसर को बंद रखा जाएगा।"

इन मौकों पर लग चुका ड्राई डे

बता दें कि इसके पहले दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले महीने अक्टूबर से दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित किए थे। जिसमें गांधी जयंती, दशहरा, वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस का दिन शामिल हैं। इन सभी दिनों को 4 सरकारी निगमों की ओर से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें बंद रहेगी। इस दिन दिल्ली सरकार शहर में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है।और साथ में जो लोग इस ड्राई डे के नियम का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई भी करती है।