PCS Officer Jyoti Maurya Case: PCS ज्योति मौर्या और आलोक के तलाक अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई

विवादित PCS अधिकारी ज्योती मौर्या और आलोक मौर्या विवाद मामले में आज प्रयागराज के परिवार न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पाई। बतादें कि ज्योती मौर्या ने परिवार न्यायालय मे तलाक की याचिका दायर की थी।

PCS Officer Jyoti Maurya Case:  PCS ज्योति मौर्या और आलोक के तलाक अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई

PCS Officer Jyoti Maurya Case: विवादित PCS अधिकारी ज्योती मौर्या और आलोक मौर्या विवाद मामले में आज प्रयागराज के परिवार न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पाई। बतादें कि ज्योती मौर्या ने परिवार न्यायालय मे तलाक की याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुनवाई की तारीख थी, लेकिन इस दौरान ज्योती और आलोक दोनो गैर हाजिर रहे। जिस पर कोर्ट (Family Court of Prayagraj) ने सुनवाई की अगली डेट 18 जनवरी 2024 तय कर दी।

आलोक ने जांच कमेटी से वापस ली थी शिकायत

बतादें कि ज्योती मौर्या (PCS Officer Jyoti Maurya Case) के पति आलोक ने करीब 3 महीने पहले ज्योती के खिलाफ कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी के सामने पेश होकर अपनी शिकायत को वापस ले ली थी। आलोक (Alok Maurya) ने ये कहते हुए अपनी शिकायत को वापस ले लिया था कि मेरे पास ज्योती के खिलाफ ठोस सुबूत हैं लेकिन इस झगड़े को मैं अपनी तरफ से खत्म करना चाहता हूं।

मेरे और ज्योति के बीच कोई डील हुई

कमेटी ने जब आलोक से पूछा गया कि सोशल मीडिया में चल रहा है कि आपके और ज्योति के बीच शिकायत वापस लेने को लेकर बिग “डील” हुई है। तो उन्होंने  साथ मना करते हुए कहा कि मेरी पत्नी के खिलाफ डायरी के पन्नों में दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेरी और ज्योति मौर्या की कोई बातचीत ही नहीं हुई है। शिकायत मेरे द्वारा की गई थी और मैं इसे वापस लेने का फैसला किया है। इसमें न तो किसी का कोई दबाव मेरे ऊपर था और न ही मेरे और ज्योति के बीच कोई डील हुई है।

आलोक पर किसी भी तरह का दबाव नहीं 

आलको ने कहा इसमें न तो किसी का कोई दबाव मेरे ऊपर था और न ही मेरे और ज्योति के बीच कोई डील हुई है। इस तरह की खबरें अफवाह और बेबुनियाद हैं। हमारी ज्योति मौर्या से कोई बात नहीं हुई। शिकायत वापस लेने के बाद भी न हमने उनको फोन किया और न ही उन्होंने। हालांकि आलोक द्वारा शिकायत वापस लेने के फैसले पर पीसीएस ज्योति मौर्या (PCS Officer Jyoti Maurya) की ओर से कोई बयान नहीं आया था।