Uttarakhand News:उत्तराखंड में 50 आम आदमी पार्टी नेता BJP में होंगे शामिल, सीएम धामी रहेंगे मौजूद

आप नेता जोत सिंह बिष्ट, आर पी रतूड़ी, कमलेश रमन सहित तमाम नेता और कार्यकता आज सोमवार 15 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामेंगे।

Uttarakhand News:उत्तराखंड में 50 आम आदमी पार्टी नेता BJP में होंगे शामिल, सीएम धामी रहेंगे मौजूद

Uttarakhand News: आम आदमी पार्टी को रविवार को उत्तराखंड में तब एक बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के राज्य समन्वयक जोत सिंह बिष्ट सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।पिछले दो सालों में उत्तराखंड में मजबूत जगह बनाने, व्यापक समर्थन हासिल करने के बाद और लोकसभा चुनाव 2024 के पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ा झटका साबित होगा। जानकारी के मुताबिक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश पार्टी प्रवक्ता आरपी रतूड़ी, राजेंद्र, कमलेश रमन समेत करीब 50 बड़े नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

बीजेपी में होंगे शामिल

रविवार को आम आदमी पार्टी के 50 नेताओं और कर्मचारियों ने एक साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद से ही ये खबरें थी कि ये सभी नेता अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। वहीं आप नेता जोत सिंह बिष्ट, आर पी रतूड़ी, कमलेश रमन सहित तमाम नेता और कार्यकता आज सोमवार 15 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामेंगे।

कल बीजेपी प्रदेश अध्याक्ष से की थी मुलाकात

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कल देर शाम जोत सिंह बिष्ट के साथ ही सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने के लिए चर्चा की। जिसके बाद आज वो तमाम लोग जिन्होंने कल आप पार्टी से इस्तीफा दिया था, बीजेपी में शामिल होंगे। इसके पहले सभी नेता आज देहरादून में जोत सिंह बिष्ट के रेसकोर्स स्थित दफ्तर के बाहर से पद यात्रा निकालते हुए बीजेपी मुख्यालय तक पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।