Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल लेवल पर पूरे किये 400 विकेट

टीम इंडिया के लिए 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा के बाद अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है।

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल लेवल पर पूरे किये 400 विकेट

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team india) के लिए 400 इंटरनेशनल विकेट (international wicket) लेने वाले तेज गेंदबाजों में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev), जहीर खान (zaheer khan), जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशांत शर्मा के बाद अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium, Chennai) में चल रहे भारत-बांग्लादेश के टेस्ट मैच (India-Bangladesh test match) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली इनिंग में चार विकेट लिए, इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। 

भारत को मिली 227 रनों की लीड 

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium, Chennai) में चल रहे भारत-बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया हैं। दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई। शुक्रवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए। टीम को पहली पारी में 227 रन की लीड मिली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

आकाश दीप ने किए दो बॉल पर दो बोल्ड 

आकाश दीप (sky lamp) ने बांग्लादेश को दो बॉल पर दो झटके दिए। उन्होंने 8वें ओवर की पहली बॉल पर जाकिर और दूसरी बॉल पर मोमिनुल को आउट किया। आकाश दीप ने जाकिर को अंदर आती बॉल पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल को आकाश ने गुड लेंथ बॉल डाली। बॉल अंदर की तरफ आई और पैड से लगकर स्टंप्स से जा टकराई।

बुमराह ने शादमान को पहले ओवर में किया बोल्ड  

बांग्लादेश ने 2 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर में शादमान इस्लाम (Shadman Islam) को बोल्ड कर दिया। बुमराह की गुड लेंथ बॉल को शादमान समझ नहीं पाए और बॉल पैड से टकराकर स्टंप पर जा लगी।