IND VS BAN: अश्विन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 147 साल में ऐसा हुआ पहली बार

भारत के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और बंगलादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और उपलब्धि ऐसी की बीते 147 साल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।आश्विन ने इस मैच में टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। 

IND VS BAN: अश्विन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 147 साल में ऐसा हुआ पहली बार

IND VS BAN: भारत के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और बंगलादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और उपलब्धि ऐसी की बीते 147 साल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।आश्विन ने इस मैच में टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। इस शतक की बदौलत भारत एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।.एक वक्त पर भारत का स्कोर 34 रन पर तीन विकेट था।भारत के बड़े बड़े धुर्रंधर जैसे रोहित शर्मा।विराट कोहली।पहले ही आउट होकर पैवेलियन लौट चुके थे।.तब यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की साझेदारी ने संभाला।इसके बाद अश्विन और जडेजा ने मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया।.अपने छठे शतक के साथ ही आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।.वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।. 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी ने इससे पहले यह रिकॉर्ड नहीं बनाया था

ऑल राउंडर के तौर बनाया विश्व रिकॉर्ड 

चेन्नई में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐतिहासिक कारनामा करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।.लेकिन ये रिकॉर्ड बैटिंग और शतक के लिए नहीं है बल्कि उनके आल राउंड प्रदर्शन को लेकर है।अश्विन अपने करियर में 6 शतकों के अलावा 16 फिफ्टी भी लगा चुके हैं।अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के रूप में 20 मौकों पर 50 या उससे अधिक स्कोर करने और साथ ही गेंदबाजी में 30 से अधिक 5-विकेट हॉल लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं।..147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ था।.इसलिए अश्विन एकसाथ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।बैटिंग में आश्विन ने अब तक 3,400 से अधिक रन बनाए हैं और इस दौरान 6 सेंचुरी लगा चुके हैं।जबकि गेंदबाजी में टेस्ट में 36 से अधिक मौकों पर किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।.आर अश्विन के आंकड़े इसलिए भी दिलचस्प बन जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने 4 शतक आठवें नंबर या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं।..अब तक आठ या उससे निचले क्रम पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम है जिन्होंने इसी बैटिंग आर्डर पर 5 शतक बनाए थे।.

अश्विन को लेकर रमीज़ राजा का बड़ा बयान 
 
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा ने आश्विन की इस पारी के बाद एक बड़ा बयान दिया है।रमीज़ ने कहा कि अब भारत एक ग्रेट टीम बन चुकी है।. बैटिंग लाइनअप में एक ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखा है।.रमीज़ ने आगे कहा कि अश्विन ने शानदार शतक लगाया और जडेजा ने दमदार बल्लेबाज़ी की।.रमीज़ के मुताबिक़ आश्विन की बल्लेबाज़ी में हर तरह के शॉट दिखे।. क्लासिकल शॉट से लेकर सब कुछ और जब आप अपने घर में ऐसी बल्लेबाज़ी करते है वो भी 38 साल की उम्र में वो कबीले तारीफ है।.

अश्विन ने शतकीय पारी का खोला बड़ा राज

अश्विन ने शानदार शतक लगाने और विषय रिकॉर्ड बनाने के बाद अपनी इस पारी का राज़ खोला।अश्विन ने बताया कि ये चेन्नई की पुरानी शैली की पिच है जिसमें उछाल है।.उछाल होने पर उन्हें खेलना अच्छा लगता है।.अश्विन ने कहा कि  आज मैंने इसका लुत्फ़ उठाया।.अश्विन ने आगे कहा कि जडेजा ने वास्तव में मेरी मदद की, एक समय ऐसा था जब मैं पसीना बहा रहा था और थक रहा था, लेकिन जड्डू ने इस दौर में मेरी मदद की।..अश्विन ने कहा की उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग अपनी बल्लेबाज़ी पर काम किया जिसका फायदा उन्हें बांग्लादेश के साथ हो रहे टेस्ट मैच में मिला