Lucknow News: लखनऊ के चारबाग में मिली नवजात, रोडवेज बस में बच्ची को छोड़ा लावारिस

चार दिन की नवजात को किसी ने रोडवेज बस में लावारिस छोड़ दिया। बच्ची को तौलिया से लपेट कर पास में ही दूध की बॉटल रखी थी। बस ड्राइवर ने जब बच्ची को देखा तो घबरा गया और पास के पुलिस पिंक बूथ को सूचना दी। पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल ने बच्ची को गोद में उठाकर दूध पिलाया।

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग में मिली नवजात, रोडवेज बस में बच्ची को छोड़ा लावारिस

Lucknow News: चार दिन की नवजात को किसी ने रोडवेज बस में लावारिस छोड़ दिया। बच्ची को तौलिया से लपेट कर पास में ही दूध की बॉटल रखी थी। बस ड्राइवर ने जब बच्ची को देखा तो घबरा गया और पास के पुलिस पिंक बूथ को सूचना दी। पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल ने बच्ची को गोद में उठाकर दूध पिलाया। इसके बाद चाइल्ड लाइन को जानकारी दी गई। ये घाटना लखनऊ के चारबाग बस अड्डे (Charbagh Bus Stand) की है।
 
बस चालक ने चाइल्ड लाइन को दी जानकारी
 
बच्ची के मिलने पर महिला कांस्टेबल ने चाइल्ड लाइन (child line) को जानकारी दी। कॉर्डिनेटर जया के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची की जांच कराने के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले गई। जया का कहना है कि बच्ची को देखकर लगता है कि कोई जानबूझकर उसको छोड़ कर गया है। फिलहाल बच्ची की देखभाल की जा रही है।

महिला कांस्टेबल ने बच्ची को किया प्यार 
 
पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल ने बच्ची के कपड़े बदले और चाइल्ड लाइन टीम के आने से पहले तक देखभाल करती रहीं। महिला कांस्टेबल का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। सूचना पर रोडवेज अधिकारी भी पहुंचे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस अड्डे के आसपास लगे सभी CCTV की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर CCTV फुटेज में बच्ची छोड़ने वाले दिखाई देते हैं, तो उनकी तलाश कि जाएगी।

चारबाग पर ही बच्ची को छोड़ा गया- कंडक्टर 
   
रोडवेज बस के कंडक्टर ने बताया कि ये अयोध्या डिपो (Ayodhya Depot) की बस है। जब बस गोरखपुर से आलमबाग पहुंची और जब वहां सवारी नहीं मिली तो, कंडक्टर बस को चारबाग बस अड्डे लेकर आया। बस खड़ी करने के बाद कंडक्टर खाना खाने चला गया। जब वो वापस लौटा तो उसे बस में यह बच्ची दिखी। जिसके बाद उसने पास के पिंक बूथ और रोडवेज के सीनियर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।