Jammu and Kashmir assembly elections: पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि ये इलेक्शन, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है।
Jammu and Kashmir assembly elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) तथा पीडीपी (PDP)पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि ये इलेक्शन, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार, इन तीनों परिवारों ने यहां की जम्हूरियत को रोक कर रखा था। यदि 2014 में मोदी जी की सरकार न आती तो यहां पंचायत, ब्लॉक और जिले के चुनाव ना होते।
बीजेपी सरकार ने J&K से दशहतगर्दी को खत्म किया- शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवारों ने 90 के दशक से लेकर अब तक दशहतगर्दी ही फैलाई। आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को खत्म किया है। पीएम मोदी ने यहां के युवाओं के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप दिये हैं।
पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से देंगे- शाह
अमित शाह ने कश्मीर की जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि 90 के दशक में जम्मू कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी, याद है न आपको... अब यहां गोलीबारी होती है क्या? पहले यहां गोलीबारी इसलिए होती थी, क्योंकि पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे, लेकिन अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से डरता है। उनकी हिम्मत नहीं है फायरिंग करने की और अगर इन्होंने गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
हम गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे- शाह
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार (Narendra Modi's government at the center) की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल (Gurjar Bakarwal) और पहाड़ियों को आरक्षण मिला। जब मैंने बिल पेश किया, तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने इसका विरोध किया और यहां गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया। जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे और हमने अपना वो वादा निभाया। कांग्रेस (Congress) और नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) ने कहा है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे, जबकि हम कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुर्जर बकरवाल (Gurjar Bakarwal) और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे।