Lebanon Pagers Blast: लेबनान में पेजर्स ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत, हजारों लोग घायल, अमेरिका ने दी सफाई

लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में मंगलवार दोपहर कई सीरियल ब्लास्ट हुए। एक साथ कई बलास्ट होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। इस ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में पेजर्स ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत, हजारों लोग घायल, अमेरिका ने दी सफाई

Lebanon Pagers Blast: लेबनान (Lebanon) में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में मंगलवार दोपहर कई सीरियल ब्लास्ट हुए। एक साथ कई बलास्ट होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। इस ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। वहीं इस हमले में 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। 

'दुश्मन' इजराइल को जिम्मेदार मानता है हिजबुल्लाह 

इन सिलसिलेवार ब्लास्ट (serial blasts) के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने भी कहा कि वह इस हमले के लिए 'दुश्मन' इजराइल को जिम्मेदार मानता है। वहीं इजराइल की ओर से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इन पेजर्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं। जानकारी के मुताबिक, ये धमाके स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके से पहले लोगों के पैंट की जेबों से धुआं निकल रहा था। 

ताइवान की एक कंपनी ने बनाए थे पेजर

कहा जा रहा है कि लेबनान और सीरिया (Syria) में जिन पेजर्स में धमाके हुए हैं। उन पेजर्स को लेबनान के संगठन हिजबुल्ला (Hezbollah) ने ताइवान (taiwan) की गोल्ड अपोलो कंपनी (Gold Apollo Company) से खरीदे थे। वहीं ब्लास्ट के बाद चर्चा में आई गोल्ड अपोलो कंपनी (Gold Apollo Company) के एक सदस्य का कहना है कि एक यूरोपियन डिस्ट्रिब्यूटर (European Distributor) ने इन पेजर्स को कंपनी के लिए बनाया था। 

लेबनान पेजर ब्लास्ट पर अमेरिका ने दी सफाई

इससे पहले लेबनान (Lebanon) में हुए पेजर ब्लास्ट (Pager Blast) पर अमेरिका ने कहा कि उन्हें इन पेजर्स की कोई जानकारी नहीं थी। वह इस हमले में किसी भी तरह से शामिल नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि अमेरिका (America) इसमें शामिल नहीं है और ना ही अमेरिका (America) को इसके बारे में पहले से कोई जानकारी थी। हम अब इस विषय में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।