Explosions in Lebanon: पेजर के बाद वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल और लैपटॉप में भी हुआ ब्लास्ट, दहशत में लेबनान के लोग

लेबनान में धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिजबुल्ला सदस्य के पेजरों में ब्लास्ट हुए थे। वहीं बुधवार को वॉकी-टॉकी और अब सोलर एनर्जी सिस्टम भी फटने लगे। पेजर धमाकों में अभी तक 12 लोगों के मारने की पुष्टि हुई है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हैं।

Explosions in Lebanon: पेजर के बाद वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल और लैपटॉप में भी हुआ ब्लास्ट, दहशत में लेबनान के लोग

Explosions in Lebanon: लेबनान (Lebanon) में धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिजबुल्ला (Hezbollah) सदस्य के पेजरों में ब्लास्ट हुए थे। वहीं बुधवार को वॉकी-टॉकी (walkie-talkie) और अब सोलर एनर्जी सिस्टम (solar energy system) भी फटने लगे। पेजर धमाकों में अभी तक 12 लोगों के मारने की पुष्टि हुई है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हैं। 

वॉकी-टॉकी के धमाकों में 20 लोगों की मौत

वहीं वॉकी-टॉकी के धमाकों में कम से कम 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा घायल हैं। लेबनान में ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह संगठन (Hezbollah organization) के लड़ाके इजराइली हैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इन हमलों के पीछे इजराइल का हाथ बताया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (united nations security council) ने शुक्रवार को इस मामले में आपात बैठक बुलाई है।

लेबनान में हुआ वॉकी-टॉकी अटैक

पेजर हमले के एक दिन बाद बुधवार को अचानक वॉकी-टॉकी फटने लगे। हिजबुल्ला के सदस्यों के वॉकी-टॉकी में हुए धमाकों से कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और 450 से अधिक घायल हो गए हैं। हिजबुल्ला ने कहा कि बुधवार को 16 लोग मारे गए, जिनमें एक 16 साल का लड़का भी शामिल है। लेबनान की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी ने बुधवार को बताया कि बेरूत के कई इलाकों में घरेलू सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाका हुआ है।

हिजबुल्ला ने इजरायल पर लगाए आरोप

हिजबुल्ला ने इजरायल पर विस्फोटों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए, इसे सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन बताया है। हिजबुल्ला ने पेजर और वॉकी-टॉकी दोनों विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है और दावा किया है कि इजरायल ने महीनों पहले ब्लूटूथ डिवाइस, इन्फ्रारेड डिवाइस, मोडेम (फोन लाइन पर), नेटवर्क कार्ड (ईथरनेट का उपयोग करके) में विस्फोटक लगाए थे। हालांकि इजरायल ने अभी तक इन दावों पर आधिकारिक तौर पर टिप्पणी नहीं की है।

इजरायल और हिजबुल्ला के बीच दुश्मनी का कारण  

बता दें, हिजबुल्ला इजरायल के बीच बीते 11 महीनों से जंग जैसी स्थिति चल रही है। इजरायल गाजापट्टी में हमास के सहयोगी हिजबुल्ला से जंग लड़ रहा है। पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले के बाद से हिजबुल्ला लगातार इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है, जिस वजह से इजरायल लेबनान को निशाना बना रहा है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का कहना है कि इजरायल इस युद्ध के नए दौर के अंतिम छोर पर खड़ा है और हमें इसे स्वीकार करना होगा।