Tirupati Mandir News: तिरुपति के लड्डू में चर्बी वाला घी, लैब रिपोर्ट में गोमांस, सुअर की चर्बी और फिश ऑयल का भी जिक्र
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।वहीं आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 2 दिन के अंदर दो दावे पेश किए है। साथ ही नायडू सरकार ने मंदिर प्रशासन पर नया आरोप लगाया है, उनका कहना है कि प्रसाद में चर्बी वाले घी के अलावा गोमांस, सुअर की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था।
Tirupati Mandir News:आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।वहीं आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 2 दिन के अंदर दो दावे पेश किए है। साथ ही नायडू सरकार ने मंदिर प्रशासन पर नया आरोप लगाया है, उनका कहना है कि प्रसाद में चर्बी वाले घी के अलावा गोमांस, सुअर की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। जिसके बाद लैब रिपोर्ट में इस दावे की पुष्टि हो गई है।
मंदिर के किचन में बनते थे 3.50 लाख लड्डू
बीतें 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि पिछले 5 साल में YSRCP के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया है। हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तिरुपति मंदिर के 300 साल पुराने किचन में रोजाना 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। तिरुमाला ट्रस्ट हर साल प्रसादम से सालाना 500 करोड़ रुपए कमाता है।
17 जुलाई को मिली लैब रिपोर्ट
बता दें , 17 जुलाई को मिली लैब रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में ना तो जारी करने वाली संस्था का नाम लिखा है और ना ही किस जगह के सैंपल की जांच की गई है, उसका जिक्र है। वहीं ,तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने घी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए चार सदस्यीय विशेष समिति बना दी है।
वाईएसआरसीपी के नेताओ पर करुणाकर रेड्डी ने लगाया आरोप
करुणाकर रेड्डी ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि क्या लड्डू में जानवर की चर्बी मिलाना संभव है? उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो भगवान महाविष्णु उसे नष्ट कर देंगे। वहीं इस बयान पर वाईएसआरसीपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि नायडू ने राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से ये आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ''देवता 'नायडू और उनके परिवार को सजा देंगे।