Shweta Tiwari Third Marriage: तीसरी बार शादी करने वाली है श्वेता तिवारी?
टीवी सीरियल की सबसे खूबसूरत बहुओं में शामिल श्वेता तिवारी तीसरी बार ब्याह रचाने जा रही हैं। आपको भी शॉक लगा न ये सुनकर। हमें भी ऐसा ही लगा था। श्वेता तिवारी जो आज भी 15 साल पहले जैसी ही दिखती हैं। जिनकी दो शादी पहले ही टूट चुकी हैं जो अकेले ही अपनी सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं अचानक उन पर फिर से शादी करने का भूत कैसे सवार हो गया। और हुआ भी तो आखिर कौन है, जिसने उन्हे शादी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।
Shweta Tiwari Third Marriage: टीवी सीरियल की सबसे खूबसूरत बहुओं में शामिल श्वेता तिवारी तीसरी बार ब्याह रचाने जा रही हैं। आपको भी शॉक लगा न ये सुनकर। हमें भी ऐसा ही लगा था। श्वेता तिवारी जो आज भी 15 साल पहले जैसी ही दिखती हैं। जिनके लाखों दिवाने हैं। जिनकी लव लाइफ कुछ खास नहीं चली। जिनकी दो शादी पहले ही टूट चुकी हैं जो अकेले ही अपनी सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं अचानक उन पर फिर से शादी करने का भूत कैसे सवार हो गया। और हुआ भी तो आखिर कौन है, जिसने उन्हे शादी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। कई सवाल हैं, काफी कंफ्यूजन है। तो चलिए आपको जवाब देते हैं आपके इन सभी सवालों का।
बेटी से भी ज्यादा खूबसूरत है मां श्वेता
टीवी शो की तमाम ऐसी बहुएं हैं जो शो खत्म होने के बाद भी लोगों के बीच रची-बसी हुई हैं। लोग उन्हे देखना, उनसे जुड़ी खबरें जानना पसंद करते है। उनसे जुड़ी हर चीज में इंट्रेस्ट लेते हैं। ऐसी ही बहु हैं। श्वेता तिवारी। 43 की उम्र में भी श्वेता दुनिया भर की नई और कम उम्र हसीनाओं को टक्कर देती हैं। लोग तो ये तक कहते हैं कि श्वेता अपनी बेटी पलक से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। श्वेता को इस उम्र में शादी का प्रपोजल मिला है। और चारों ओर यही बात हो रही है कि क्या श्वेता इस उम्र में शादी करने जा रही हैं ? तो इस सवाल का जवाब है नहीं। श्वेता फिलहाल शादी-वादी के मूड में नहीं है। से खबरें शुरू कहां से हुईं।आइये आपको बताते हैं।
‘बिग बॉस 4’ की विनर रह चुकी हैं श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ‘बिग बॉस 4’ में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी उम्र 43 साल है। लेकिन उन्हे देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। उनकी खूबसूरती और ग्रेस इतने लाजवाब हैं कि उन्हे देखकर कोई भी उनकी बातें करने लग जाए।. एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी भी डेब्यू कर चुकी हैं। लेकिन आज भी श्वेता लुक्स में अपनी बेटी को टफ कंपटीशन देती हैं। यही वजह है कि उनकी खूबसूरती पर फिदा होकर लोग उन्हे शादी के प्रपोजल्स भेजने में भी देरी नहीं करते। अब श्वेता तिवारी को फिर से किसी ने शादी का प्रपोजल भेजा है।
43 की उम्र में मिला प्रपोजल
आपने बिल्कुल सही सुना। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को शादी के प्रपोजल मिल रहे हैं। उनकी हालिया पोस्ट में ही आप उनके फैंस को देख सकते हैं कि वे कैसे श्वेता की तारीफ कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर फैंस हमेशा प्यार बरसाते रहते हैं।श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने ओरेंज कलर की बेहद स्टाइलिश ड्रेस पहन रखी है। वे तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। बस इसी लुक को देखकर ही फैंस अपने दिल का काबू खो बैठे। और कुछ ने तो श्वेता तिवारी को शादी करने तक का प्रपोजल दे डाला। एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘श्वेता तिवारी मैं अपनी पोस्ट पर दोबारा कमेंट करते हुए आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप मुझसे शादी करेंगी?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हो।’ एक यूजर ने तो ये भी कह दिया कि, ‘मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती है। क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनना पसंद करोगी?’ श्वेता तिवारी की खूबसूरती के कायल होकर लोग इसी तरह अपनी फीलिंग्स बयां कर रहे हैं।
दो बार तलाक का दर्द झेल चुकीं हैं श्वेता
श्वेता तिवारी इस वेल नोन एक्ट्रेस हैं। दो बार उनका तलाक हो चुका है। उनका पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी। राजा के साथ उनके रिश्ते काफी खराब थे। आय दिन दोनो से जुड़ी खबरें लोगों के बीच सुर्खियां बटोरती थी। साल 2007 में घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए श्वेता ने तलाक ले लिया था। पलक तिवारी राजा और श्वेता की बेटी हैं। जिन्होने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया है। राजा के बाद श्वेता तिवारी ने तीन साल तक अभिनव कोहली को डेट किया और 2013 में शादी कर ली। लेकिन ये शादी भी कुछ खास नहीं चली। दोनों का एक बेटा भी है। दोनों ही शादी से निकलने के बाद अब एक्ट्रेस अपनी बेटी और बेटे को अकेले पाल रही हैं। फिलहाल श्वेता सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’ में नजर आती हैं। वे अकेले ही अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हैं ।उनका शादी करने का फिलहाल कोई भी इरादा नहीं है।