Lucknow News: लखनऊ में बेकाबू कार ने 5 लोगों को रौंदा, भीड़ ने की जमकर पिटाई, नशे में था ड्राइवर

राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र में एक क्रेटा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार ने सबसे पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर इसके बाद 1 किमी तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारते हुए चली गई।

Lucknow News: लखनऊ में बेकाबू कार ने 5 लोगों को रौंदा, भीड़ ने की जमकर पिटाई, नशे में था ड्राइवर

Lucknow News:  राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हुसैनाबाद क्षेत्र में एक क्रेटा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार ने सबसे पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर इसके बाद 1 किमी तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारते हुए चली गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और लोग कार के पीछे-पीछे दौड़ते और चिल्लाते रहे। लेकिन कार का ड्राइवर रुका नहीं, उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। कार आगे जाकर बिजली के एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला बोल दिया। लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी साथ ही कार को भी चकनाचूर कर दिया। पुलिस ने बुड़ी मुश्किल से कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

भागने की कोशिश में था कार चालक

ये घटना पुराने लखनऊ के सबसे बिजी इलाके घंटाघर (Clock Tower), छोटे इमामबाड़े (Chhota Imambara) और रूमी गेट (Rumi Gate) के पास की है। देर रात करीब 12 बजे एक क्रेटा कार जिसका नंबर UP-32 NR-8598 था, अचानक से आई और एक के बाद एक पांच लोगों को रौंदते हुए चली गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर भागने लगे। 1 किमी तक की दूरी में कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच 3 लोगों को टक्कर मारी। जिसके बाद कुछ लोग कार के पीछे-पीछे भागते लगे। वह चिल्लाते हुए कार के पीछे भाग रहे थे। इस दौरान हुसैनाबाद (Hussainabad) चौकी की पुलिस भी कार को रोकने के लिए उसके पीछे भागने लगी।  कार चालक भागने की कोशिश में था लेकिन कार एक पोल से टक्करा गई। फिर भीड़ ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी और उसकी कार को भी पूरी तरह से तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई। 

पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया 

जानकारी के मुताबिक, कार में शराब की कई बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार  चालक नशे में था। आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी आयुष्मान उपाध्याय के रूप में हुई है। हालांकि क्रेटा कार किसकी है, पुलिस इसका पता कर रही है।