BJP manifesto in Haryana: हरियाणा में बीजेपी ने किये 20 बड़े वादें, हर अग्निवीर को मिलेगी सरकारी नौकरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में हरियाणा की जनता से 20 बड़े वादे किए हैं। जिसमें हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रुपये महीने पेंशन समेत कई वादे शामिल हैं।

BJP manifesto in Haryana: हरियाणा में बीजेपी ने किये 20 बड़े वादें, हर अग्निवीर को मिलेगी सरकारी नौकरी

BJP manifesto in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र (resolution letter) का नाम दिया है। बीजेपी (BJP) ने अपने संकल्प पत्र में हरियाणा की जनता से 20 बड़े वादे किए हैं। जिसमें हर अग्निवीर (Agniveer) को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रुपये महीने पेंशन समेत कई वादे शामिल हैं। रोहतक में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) भी मौजूद रहे। इस मौके पर राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को छलावा बताया।

हम लगातार हरियाणा की सेवा कर रहे- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार नॉन स्टॉप हरियाणा की सेवा कर रहे हैं और इसे बिना रोके करने में आपको बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। हमने जो कहा था वो हमने किया है, जो नहीं कहा था, हमने वो भी किया है और जो कहेंगे वो भी करेंगे। 

महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने दिये जाएंगे

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने तय किया है कि सभी महिलाओं को ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत हर महीने 2100 रुपए वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और आसपास के गांवों के 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसी प्रकार से चिरायु आयुष्मान के तहत 5 लाख प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को 10 लाख किया जाएगा। 

किसानों को 10% अधिक फसल का मुआवजा मिलेगा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार समयबद्ध तरीके से अगली बार जब आपके सामने आएगी, तब संकल्प पत्र में किए गए सारे वादों को पूरा करके आएगी। नड्डा ने आगे कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब 1,158 करोड़ रुपये किसानों को फसल का मुआवजा दिया गया, जबकि बीजेपी सरकार के दौरान किसानों को 12,500 करोड़ रुपये फसल का मुआवजा दिया गया। कांग्रेस की सरकार की मुकाबले बीजेपी सरकार के दौरान किसानों को करीब 10 फीसदी अधिक फसल का मुआवजा दिया गया।