IPL 2024: केकेआर ने फाइनल ने हैदराबाद को रौंदा, इस शख्स की वजह से आए काव्या मारन की आंखो में आंसू!

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराईजर्स हैदराबाद को रौंदते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 17वें सीजन के अपने अभियान के आगाज को स्वर्णिम अंजाम तक पहुंचा दिया।

IPL 2024: केकेआर ने फाइनल ने हैदराबाद को रौंदा, इस शख्स की वजह से आए काव्या मारन की आंखो में आंसू!

IPL 2024: चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराईजर्स हैदराबाद को रौंदते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने 17वें सीजन के अपने अभियान के आगाज को स्वर्णिम अंजाम तक पहुंचा दिया। यह केकेआर की आईपीएल इतिहास में तीसरी खिताबी जीत है। नए मेंटोर गौतम गंभीर के साथ खेलने उतरी टीम ने एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। 113 रन पर ढेर करने के बाद जीत का लक्ष्य कोलकाता ने महज 10।3 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने तूफानी फिफ्टी लगाते हुए हैदराबाद के पैरों तले जमीन खींच ली। इस पूरे सीजन केकेआर ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते फाइनल का टिकट कटाया था। 


इस शख्स ने पर्दे के पीछे से लिखी केकेआर के जीत की इबारत

कोलकाता की इस जीत के साथ ही उस शख्स का नाम भी सामने आ गया जिसकी मेहनत की वजह से ये सब संभव हो पाया। फाइनल में फिफ्टी जमाने वाले वेंकटेश अय्यर ने बताया कि आखिर टीम के खिलाड़ियों को जीत के लिए तैयार करने में किसका हाथ है। वेंकटेश ने बताया की कोलकाता  को दूसरी टीमों पर हावी होकर खेलने के लिए तैयार करने वाले शख्स का नाम अभिषेक नायर हैं। वेंकटेश के अनुसार केकेआर अकादमी के प्रमुख और टीम के सहायक कोच ने हर एक खिलाड़ी को इस तरह से बनाया जिसकी वजह से टीम इस कदर विरोधी टीम पर हावी होकर खेल पाई। अय्यर ने कहा कि सभी ट्रॉफी की जीत के बाद हम खिलाड़ियों की चर्चा करते हैं लेकिन मेरे ख्याल से इस चैंपियन की बात भी होनी चाहिए। हमारी टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने और सभी को इस तरह से जीत के विश्वास से भरने में अभिषेक नायर का बहुत बड़ा योगदान है। वेंकटेश जब ये बाते कर रहे थे तब उनके साथ वरुण चक्रवर्ती, नितीश राणा हर्षित राणा और बाकी युवा भी वहीं खड़े थे। सभी ने अभिषेक नायर को इस जीत का श्रेय देते हुए कहा की जिस तरह से उन्होंने साथ दिया और जीत का जोश भरा वो केकेआर की सफलता की कुंजी बना।

भावनाओं पर काबू नही रख पाईं काव्य मारन

वही इस फाइनल मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद अपने खुद के तिलिस्म में उलझ कर रह गई। पूरे टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम सिर्फ अपने ओपनिंग पेयर पर ही निर्भर दिखी। इस आईपीएल में जिन 8 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की उन सभी मैचों में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने फिफ्टी प्लस की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही ये जोड़ी फाइनल में फ्लॉप हुई पूरी टीम तास के पत्तो की तरह ढेर हो गई। एसआरएच की हार के साथ ही टूट गई काव्य मारन की उम्मीद और टूट गया लाखो फैंस का दिल साथ ही टूट गया हैदराबाद का वो सपना भी जिसमे दिख रही थी आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी। इस हार के बाद काव्य मारन भी अपनी भावनाओं पर काबू नही रख पाईं। हार के बाद उनकी आँखों से आँसू निकल निकल पड़े जिसे वो कैमरा से पीछे की ओर घूम कर  पोछते हुए भी नज़र आई और फिर वापस सामने की ओर घूम कर टीम का हौसला बढ़ाने लगी। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।