R.Ashwin: आर.अश्विन को मिली एक और उपलब्धि, 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बने
वह 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। गुरुवार 7 मार्च को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में मैदान पर उतरने के साथ ही अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
R.Ashwin: इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Off spinner Ravichandran Ashwin) ने अपने क्रिकेट करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वह 100 टेस्ट (100 test) खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। गुरुवार 7 मार्च को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamshala) में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में मैदान पर उतरने के साथ ही अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मौके पर भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head coach Rahul Dravid) ने आर. अश्विन (R. Ashwin) को एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट की।
500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
इसके साथ ही राजकोट में तीसरे टेस्ट के दौरान अश्विन अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। वे मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, कुंबले, ग्लेन मैकग्रा, कर्टनी वॉल्श जैसे गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए। अश्विन मुरलीधरन के बाद 100 से कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने गए है।
अश्विन ने अब तक 507 टेस्ट विकेट लिए
बता दें कि 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 507 टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 26.47 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3309 रन भी बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। सिर्फ नाथन लियोन ने इस प्रारूप में उनसे अधिक 527 विकेट विकेट लिए हैं।
एक मैच में पांच विकेट लेने के कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी
आर. अश्विन ने रांची टेस्ट के दौरान अपना 35वां पांच विकेट लेने का कारनामा किया और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने के कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं अभी तक भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट मैचों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप में सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड है।