Wearing Black clothes is Inauspicious: भूलकर भी पूजा-पाठ के मौके पर ना पहने काले कपड़े, पड़ेगा ये बड़ा प्रकोप
आपने अक्सर ये सुना होगा कि पूजा-पाठ या किसी भी शुभ अवसर पर कभी भी काले या गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला और गहरा रंग दुर्भाग्य लाने वाला माना जाता है और इसे अक्सर नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है।
Wearing Black clothes is Inauspicious: आपने अक्सर ये सुना होगा कि पूजा-पाठ या किसी भी शुभ अवसर पर कभी भी काले या गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला और गहरा रंग दुर्भाग्य लाने वाला माना जाता है और इसे अक्सर नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है। साथ ही काले रंग के कपड़े पहनने से जीवन में बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति की तरक्की में भी बाधा आती है। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी घर में काले कपड़े पहनना वर्जित माना गया है। ऐसा क्यों है? ये आज हम आपको बताएंगे।
गृह कलेश (home troubles)
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति काले कपड़े पहनता है, उससे जुड़े लोग भी नकारात्मक ऊर्जा की चपेट में आ जाते हैं। साथ ही अगर कोई व्यक्ति अधिकतर काले वस्त्र पहनता है, तो उसके घर में कलेश या लड़ाई होने लगती है।
वास्तु के अनुसार (according to vaastu)
वास्तु के अनुसार घर में काले कपड़े पहनना वर्जित होता है। अगर घर में अधिकतर काले कपड़े पहने जाएं तो इससे घर और परिवार के लोगों पर बुरा असर पड़ता है और घर में नकारात्मकता आती है।
वैज्ञानिक कारण (scientific reasons)
काला रंग हीट-ऐब्सॉर्बर होता है, जिसके कारण गर्मी में काले रंग के कपड़े पहनने से शरीर में हीट-ऐब्सॉर्ब होती है। जिससे हमारे शरीर को गर्मी लगती है। इसलिए गर्मी में काले कपड़ों का उपयोग ना करने की सलाह दी जाती है। वहीं, साइकोलॉजी के अनुसार जो लोग काले रंग को पसंद करते हैं उनका मन शांत नहीं रहता। वो अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को ऐब्सॉर्ब कर लेते हैं।