iPhone 16 Series: iPhone 16 Pro में नहीं है Apple Intelligence, फोन खरीदने के लिए हुई मारामारी
iPhone16 को लेकर लोगो का क्रेज इस बार भी खत्म नहीं हो रहा है। आज 20 सितंबर से iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स- iPhone 16, Phone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है।
iPhone 16 Series: iPhone16 को लेकर लोगो का क्रेज इस बार भी खत्म नहीं हो रहा है। हालांकि इस बार ये क्रेज पहले से थोड़ा कम है, क्योंकि पिछले कुछ साल से एपल फैंस डिजाइन को लेकर थोड़े से नाराज दिखाई दे रहे हैं क्योंकि फोन के लुक्स में कुछ खास बदलाव होते दिखाई नही दिए हैं। वहीं आज 20 सितंबर से iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स- iPhone 16, Phone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है। इन फोन्स को खरीदने के लिए लोग आज सुबह से Apple Store के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। तो वहीं कुछ लोग 19 सितंबर से लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया iPhone 16
Apple के नए iPhones यानी iPhone 16 सीरीज की भारत में आज से सेल शुरू हो गई है। सेल शुरू होते ही मानो फोन खरीदने के लिए उतावले हो उठे है। सोशल मीडिया पर भी कल से ही अलग अलग तरह की खबरें चल रही है। लेटेस्ट और महंगे iPhones को खरीदने के लिए लोग मुंबई और दिल्ली के Apple Store पर लंबी लाइनें लगाये नजर आ रहे है। कई लोग तो 21-21 घंटे तक लाइन में लगे रहे ताकि iPhones के नए मॉडल को सबसे पहले अपने घर ले जा सकें और सोशल मीडिया पर अपने फोन को फ्लॉन्ट कर टशन दिखा सकें। बता दें कि सेल में पहले उन लोगों को मौका मिलता है, जिन्होंने स्मार्टफोन को प्रीबुक कर रखा है।
iPhone 16 पर लोग दे रहे हैं जमकर रिव्यू
खबरें थी कि iPhone 16 Pro में Apple Intelligence होगी लेकिन इस फीचर की जितनी हाईप थी वो उतनी ही फुश हो गई है। Apple Intelligence को लेकर लोग काफी एकसाइटेड थे लेकिन फोन में अभी ये फीचर नही आया है। बताया जा रहा है कि यह सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कुछ महीने बाद आएगा। अब देखा जाए तो लोगों के लिए ये एक बड़े डिसएप्वाइंटमेंट जैसा है। साथ ही आपको बता दें कि iPhone 16 Pro का कैमरा जबरदस्त है, डिज़ाइन के बारे में ज्यादा कुछ कहने को नहीं है। लेकिन बेजल्स काफी कम हो गए हैं और डिस्प्ले एरिया बढ़ गया है। फोन को देखा जाए तो यह 15 Pro के मुकाबले ये बड़ा लगता है। iOS 18 में कई काम के फीचर्स हैं, ये फ़ोन उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके पास पुराने आईफ़ोन हैं औऱ उन्हें लेटेस्ट फोन आते ही खरीदने का शौक रहता है।