Makeup Tips For Office: ऑफिस जाने को लेकर है नर्वस तो अपनायें ये मेकअप टिप्स जो आपको बनायेगा कॉन्फिडेंट!

ऑफिस में प्रोफेशनल और सेल्फ कॉन्फिडेंट दिखना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए नॉर्मल मेकअप अपकी पर्सनेलिटी पर काफी अलग रोल प्ले करता है।ऐसे में आज हम बात करेगें की ऑफिस में प्रिसेंटेबल दिखने के लिए किन मेकअप प्रॉडक्टस को यूज करना चाहिए।  

Makeup Tips For Office: ऑफिस जाने को लेकर है नर्वस तो अपनायें ये मेकअप टिप्स जो आपको बनायेगा कॉन्फिडेंट!

Makeup Tips For Office:ऑफिस में प्रोफेशनल और सेल्फ कॉन्फिडेंट दिखना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए नॉर्मल मेकअप अपकी पर्सनेलिटी पर काफी अलग रोल प्ले करता है। लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी होती है जो मेकअप को निग्लेक्ट करती है। उनका सोचना ये है कि मेकअप एक ऐसी चीज है जो अकैश़नल ही यूज किया जाता है। ऐसे में आज हम बात करेगें की ऑफिस में प्रिसेंटेबल दिखने के लिए किन मेकअप प्रॉडक्टस को यूज करना चाहिए।  

क्लीन और मॉइस्चराइज स्किन 

सबसे पहले अपने फेस को क्लीन करें और फिर फेस पे अपने स्किन टाइप का मॉइस्चराइजर (Clean and moisturize skin) लगाएं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और हाईड्रेट रहेगी। 

लाईट बेस क्रीम 

ऑफिस मेकअप के लिए हल्के बेस फाउडेशन या फिर बीबी क्रीम (BB Cream) का यूज करें। ये चेहरे को नेचुरल लुक देगा, और फेस को इवन बनाएगा। 

कंसीलर भी लगाए

फेस पर कोई भी स्पॉट को छुपाने के लिए कंसीलर (concealer) लगाये जिससे अंडर आई के डार्क सर्कल भी छिप जायेंगे। बता दें कि कंसीलर तभी लगाएं जब आपको जरुरत लगें। इसको ऑपशनल भी रखा जा सकता है। 

सेटिंग पाउडर 

इसके बाद हल्का सा कॉम्पैक्ट पाउडर (compact powder) ब्रश की हेल्प से फेस पर एप्लाई करें। आप चाहें तो कोई भी फेस पाउडर का भी यूज कर सकते है।  

न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाए

इसके बाद जो सबसे इम्पोरटेंट होता है वो है लिप शेड, आप अपने स्किन टोन के हिसाब से न्यूड या हल्के पिंक शेड्स की लिपस्टिक (Lipstick) एप्लाई कर सकती है।लिप शेड लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि ज्यादा डार्क और ब्राइट कलर लगाने से बचें, ऑफिस लुक में हल्के शेड्स काफी अच्छे लगते है। 

तो अगर आप भी नया नया ऑफिस जॉब या इंटरनसिप के लिए जा रहे है तो इन सरल मेकअप टिप्स को अपनाकर आप ऑफिस में  प्रोफेशनल और कॉन्फिडेंट नजर आ सकती हैं। हल्का मेकअप आपके लुक को और इंनहैंस कर देता है।