PM Modi: अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 सितंबर) सुबह अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी वहां क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (21 सितंबर) सुबह अमेरिका (America) के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी (PM Modi) वहां क्वाड शिखर सम्मेलन (quad summit) में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। वहीं पीएम मोदी के अलावा क्वाड शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस (Australian PM Anthony Albanese) भी शामिल होंगे।
यात्रा से पहले मोदी ने जारी किया संदेश
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि आज, मैं राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) द्वारा उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित किए जा रहे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly in New York) में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden), प्रधानमंत्री अल्बानीज (Prime Minister Albanese) और प्रधानमंत्री किशिदा (Prime Minister Kishida) के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।
पीएम मोदी 9वीं बार अमेरिका के दौरे पर
बता दें कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वह अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। अब ये उनकी नौवीं यात्रा हैं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (17 सितंबर) को इसकी जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो 21 सितंबर को अमेरिका के शहर डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा। इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। इसके बाद 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं अपने दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' (UN's 'Summit of the Future') में भी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी की सुरक्षा के सख्त इंतेज़ाम
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर बीते दिनों दो बार हुए हमलों को देखते हुए, पीएम मोदी की सुरक्षा के सख्त इंतेजाम किये गए है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने डेलावेयर और न्यूयॉर्क में उन कार्यक्रमों स्थलों समेत उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां पीएम मोदी के कार्यक्रम आयोजित होने हैं।
मोदी से पहले इन भारतीय प्रधानमंत्रियों ने किया अमेरिका का दौरा
पीएम मोदी से पहले कई भारतीय प्रधानमंत्रियों ने अमेरिका का दौरा किया है। पीएम मोदी से पहले अब तक कुल 9 भारतीय प्रधानमंत्री आधिकारिक रूप से अमेरिका का दौरा चुके है। भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे जवाहर लाल नेहरू अपने कार्यकाल के दौरान 4 बार अमेरिका की यात्रा पर गए थे। वहीं मोदी से पहले कांग्रेस की सरकार में पीएम रहे मनमोहन सिंह ने कुल 8 बार अमेरिका की यात्रा की है। जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 4 बार अमेरिका का दौरा किया। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी भी 4 बार अमेरिका का दौरे पर गए थे। इसके अलावा पीएम के पद पर रहते हुए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने 3 बार, पी.वी. नरसिम्हा राव ने 2 बार और मोरारजी देसाई व आई.के. गुजराल ने 1-1 बार अमेरिका की यात्री की है।