Haryana Chief Minister: हरियाणा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की फिर बदली तारीख, अब 17 अक्टूबर को होगा समारोह

हरियाणा मुख्यमंत्री का शपथग्रहण कार्यक्रम अब 17 अक्टूबर को होगा। यह तीसरी बार है जब प्रदेश के सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख बदली गई है। इससे पहले 12 और फिर 15 अक्टूबर की तारीख शपथ ग्रहण के लिए तय की गई थी।

Haryana Chief Minister: हरियाणा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की फिर बदली तारीख, अब 17 अक्टूबर को होगा समारोह

Haryana Chief Minister: हरियाणा मुख्यमंत्री (Haryana Chief Minister) का शपथग्रहण कार्यक्रम अब 17 अक्टूबर को होगा। यह तीसरी बार है जब प्रदेश के सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख बदली गई है। इससे पहले 12 और फिर 15 अक्टूबर की तारीख शपथ ग्रहण के लिए तय की गई थी।

नायब सिंह ने अमित शाह के साथ की बैठक 

बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार शाम को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) को फिर से दिल्ली बुलाया था। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच देर रात तक बैठक हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान शपथग्रहण समारोह और सैनी कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अलावा गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

परेड ग्राउंड में होगा सीएम का शपथ ग्रहण

रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड को चुना गया है। यहां मंच बनाने का काम जारी है। कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 

बीजेपी नेताओं ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

हरियाणा में पंचकूला के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को पूर्व सांसद संजय भाटिया और एडीजीपी आलोक मित्तल ने परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सबसे पहले करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया परेड ग्राउंड पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद एडीजीपी आलोक मित्तल ग्राउंड पर पहुंचे। मंच के साथ ही परेड ग्राउंड के आसपास की सड़के बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

दो दिन दिल्ली में रहकर 10 अक्टूबर को लौटे थे सैनी

बता दें कि 2 दिन राजधानी दिल्ली में रहने के बाद नायब सैनी गुरुवार (10 अक्टूबर) शाम को चंडीगढ़ पहुंचे थे। 11 अक्टूबर को उन्होंने सभी बीजेपी विधायकों से मुलाकात की और अपने-अपने हलकों की अनाज मंडी पहुंचकर धान की खरीद का जायजा लेने के निर्देश दिए। नायब सैनी खुद भी कुरुक्षेत्र जिले की कई अनाज मंडियों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अफसरों से किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए निर्देश दिए। इसकरे साथ ही उन्होंने व्यवस्था खराब मिलने पर 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और 2 घंटे के अंदर स्थिति सुधारने को कहा।