Mizoram elections: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा- प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर से ज्यादा इजरायल की चिंता

मिजोरम में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर से ज्यादा इजरायल में जो हो रहा है, उसकी चिंता है।

Mizoram elections: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा- प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर से ज्यादा इजरायल की चिंता

Mizoram elections:  मिजोरम में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर (Manipur violence) से ज्यादा इजरायल में जो हो रहा है, उसकी चिंता है। दरअसल मिजोरम में राजभवन के पास हो रही एक जनसभा में राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि मणिपुर अब एक राज्य नहीं है बल्कि जातीय आधार पर दो राज्यों में बंट चुका है। राहुल गांधी ने कहा, मुझे हैरानी है कि भारत सरकार इजरायल (israel hamas war) में जो हो रहा है, उसमें बहुत रुचि ले रही है लेकिन जहां लोगों की हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं और बच्चों को मारा और प्रताड़ित किया जा रहा है उस मणिपुर पर उनका बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर, आज मिज़ोरम पहुंचे हैं जहां वो 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते नज़र आ रहे हैं।

जीएसटी पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि जहां एक तरफ कांग्रेस किसानों, मजदूरों और लघु एवं मध्यम उद्योग की रक्षा कर रही है, तो वहीं भाजपा इनपर लगातार हमले कर रही है। भारतीय किसानों और लघु एवं मध्यम उद्योग को कमजोर करने के लिए ही भाजपा ने जीएसटी लाया है। इसी दौरान गांधी ने नोटबंदी का भी ज़िक्र किया और इसे सरकार का खराब निर्णय बताया।

मिजोरम में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस ने मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों (Congress candidates list) की सूची जारी की है जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

मिज़ोरम में भी चुनाव की तारीख बदलने की मांग

मिजोरम में मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की जा रही है। राजनीतिक पार्टियों, चर्च, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राज्य में चुनाव की तारीखों में बदलाव किया जाए क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान रविवार के दिन होना है लेकिन ईसाई समुदाय में रविवार का दिन पवित्र माना जाता है।