Election Commission: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- आरोप निराधार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने धांधली के आरोप लगाए थे। कांग्रेस के इन आरोपों को चुनाव आयोग ने मंगलवार को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने 1600 पेज के जवाब में कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है।

Election Commission: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कहा- आरोप निराधार

Election Commission: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में कांग्रेस ने धांधली के आरोप लगाए थे। कांग्रेस के इन आरोपों को चुनाव आयोग (election Commission) ने मंगलवार को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग (election Commission) ने 1600 पेज के जवाब में कांग्रेस (Congress) के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है। 

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दी नसीहत

चुनाव आयोग (election Commission) ने कहा कि मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील वक्त के दौरान गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है। आयोग ने पिछले एक साल में 5 मामलों का जिक्र देते हुए कांग्रेस को सख्त नसीहत दी है और कहा कि आरोप लगाने में सावधानी बरते और बिना किसी सबूत के चुनावी अभियान पर अपनी आदत के स्वरूप हमला करने से बचे।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुई थी वोटिंग 

बता दें कि हरियाणा में एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी और 8 अक्टूबर को रिजल्ट आए थे। वोटिंग के दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग (election Commission) में शिकायत की थी कि कुछ ईवीएम (EVM) 99 फीसदी बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं।

कांग्रेस ने चुनाव में धांधली का लगाया आरोप 

हरियाणा चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी का दावा करते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 13 अक्टूबर को शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने शिकायत में कहा था कि 20 सीटों पर वोटिंग के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई। इन सीटों के प्रत्याशियों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की थीं। कांग्रेस ने इसकी लिस्ट चुनाव आयोग (election Commission) को भेजी है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा था कि यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार (congress candidate) हारे हैं। वहीं, 60-70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 फीसदी और बाकी सामान्य मशीनें 60-70 प्रतिशत चार्ज थीं। हमारी मांग है कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए। 

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की थी याचिका 

कांग्रेस नेता प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने 20 सीटों पर मतदान और मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की थी। हालांकि, 17 अक्टूबर को कोर्ट ने इसे खारिज भी कर दिया था। कांग्रेस की याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग (election Commission) ने ईवीएम से हरियाणा में चुनाव कराए हैं। उसी के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किए हैं। मगर, कुछ ईवीएम 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 फीसदी से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कुछ ईवीएम में मतगणना वाले दिन भी 99 प्रतिशत बैटरी थी।