Counting in Haryana-Jammu Kashmir: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में मतों की काउंटिंग जारी, उमर अब्दुल्ला चल रहे आगे
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग जारी है। दोनों राज्यों में की 90-90 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। जम्मू कश्मीर में आए रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया।
Counting in Haryana-Jammu Kashmir: हरियाणा (Haryana) और जम्मू कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग जारी है। दोनों राज्यों में की 90-90 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। जम्मू कश्मीर में आए रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस गठबंधन (congress alliance) ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया। वहीं बीजेपी 27, पीडीपी 5, निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियां 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जम्मू कश्मीर में बहुमत का आंकड़ा 46 है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Former Chief Minister Omar Abdullah) बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। यहां से पीडीपी के प्रत्याशी पीछे हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुए चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 चरणों में 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले 2014 में यहां आखिरी बार हुए चुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ था, यानी इस बार 1.12 प्रतिशत कम वोटिंग हुई।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिली बढ़त
दूसरी तरफ, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। यहां सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती की गई। वहीं अब ईवीएम मशीनों से वोटों की काउंटिंग हो रही है। हरियाणा चुनाव (haryana elections) के लिए आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस (Congress) को एक तरफा बढ़त मिली है। वहीं, अंबाला कैंट सीट से अनिल विज, जुलाना सीट से विनेश फोगाट, सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया से रंजीत चौटाला, हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं।
लाडवा सीट से सीएम नायब सिंह सैनी आगे
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) लाडवा सीट और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं। हरियाणा में एक फेज में 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो पिछले चुनाव से 0.03 फीसदी कम है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट
साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी। जजपा को 10 सीटें मिली थी और निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी। साथ ही इनेलो के खाते में 1 सीट गई थी। गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने भी एक सीट जीती थी।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014 का रिजल्ट
जम्मू-कश्मीर में पिछले बार 10 साल पहले विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय यह राज्य हुआ करता था। 37 सीटें जम्मू, 46 कश्मीर घाटी और 4 सीटें लद्दाख क्षेत्र की थीं। तब जम्मू कश्मीर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था और 22.7 फीसदी वोट शेयर के साथ पीडीपी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आगे आई थी। बीजेपी को सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत वोट मिले थे लेकिन पार्टी 25 सीटें जीतकर पीडीपी के बाद दूसरे नंबर पर रही थी। फारुक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को दो सीटों पर जीत मिली थी। सीपीआईएम भी एक सीट जीतने में सफल रही। तब पीडीएफ के एक और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विधानसभा पहुंचने में कामयाम रहे थे।