Vladimir Putin: ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान से मुलाकात करेंगे पुतिन, इजराइल के खिलाफ दे सकते हैं समर्थन

मिडिल ईस्ट में भारी उथल-पुथल जारी है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से 11 अक्टूबर को मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात तुर्कमेनिस्तान में होगी।

Vladimir Putin: ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान से मुलाकात करेंगे पुतिन, इजराइल के खिलाफ दे सकते हैं समर्थन

Vladimir Putin: मिडिल ईस्ट (middle east) में भारी उथल-पुथल जारी है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Iranian President Massoud Pezeshkian) से 11 अक्टूबर को मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात तुर्कमेनिस्तान (turkmenistan) में होगी। 

तुर्कमेनिस्तान के आधिकारिक दौरा पर जाएंगे पुतिन 

कहा जा रहा है कि मिडिल ईस्ट (middle east) के मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए पुतिन ईरानी राष्ट्रपति से मिलेंगे। यह मुलाकात शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तुर्कमेनिस्तान (turkmenistan) की राजधानी अश्गाबात (capital ashgabat) में होगी। जानकारी के मुताबिक, पुतिन का तुर्कमेनिस्तान का यह आधिकारिक दौरा होगा। अपने इस आधिकारिक दौरे के दौरान ही पुतिन ईरानी समकक्ष से मुलाकात करेंगे। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन का इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है।

ईरान के समर्थन में खड़ा हो सकता है रूस

इजराइल (israel) और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अटकलें लग रही है कि पुतिन मिडिल ईस्ट की इस जंग में खुलकर ईरान का समर्थन कर सकते हैं। जबकि रूस खुद पिछले दो सालों से यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है, जहां अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने उसके साथ मोर्चा खोलकर रखा हुआ है। ऐसे में अमेरिका के कट्टर विरोधी पुतिन खुलकर ईरान को अपना समर्थन दे सकते हैं। 

राष्ट्रपित पुतिन ने प्रधानमंत्री को भेजा था ईरान 

इससे पहले सितंबर में राष्ट्रपित पुतिन ने मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन को ईरानी राष्ट्रपति मसूद (Iranian President Massoud) से मुलाकात के लिए तेहरान भेजा था। इस बीच ही लेबनान में इजारयली ने हवाई हमले कर हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) को मार गिराया था। हालांकि, बाद में कहा गया था कि रूसी प्रधानमंत्री का यह दौरा 22-24 अक्टूबर के लिए ब्रिक्स सम्मेलन के संबंध में है। जहां पुतिन और पेजेश्कियान के बीच अहम मीटिंग हो सकती है।