UP News: रायबरेली में फिर टला ट्रेन हादसा, सीमेंटेड स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, तीन दिन में दूसरी घटना

रायबरेली में तीसरे दिन एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई है। मंगलवार की देर रात रायबरेली-प्रयागराज रेलखंड के लक्ष्मणपुर इलाके में एक मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से जा टकराई। गनीमत रही कि इससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

UP News: रायबरेली में फिर टला ट्रेन हादसा, सीमेंटेड स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, तीन दिन में दूसरी घटना

UP News: रायबरेली (Rae Bareli) में तीसरे दिन एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई है। मंगलवार की देर रात रायबरेली-प्रयागराज रेलखंड (Rae Bareli-Prayagraj Railway Section) के लक्ष्मणपुर इलाके में एक मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से जा टकराई। गनीमत रही कि इससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। कहा जा रहा है कि खेत में रखे तीन स्लीपरों को खींचकर ट्रैक पर लाकर रखा गया था। वहीं, आरपीएफ ऊंचाहार ने घटना की जांच कर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुक़दमा दर्ज लिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक, सतना से सीमेंट क्लिंकर लेकर कुन्दनगंज मालगाड़ी रायबरेली आ रही थी। मंगलवार (8 अक्टूबर) देर रात लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशन (Laxmanpur and Dariyapur Station) के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या 15 सी के पास ट्रैक पर रखे सीमेंटेड स्लीपर से मालगाड़ी अचानक जा टकराई। 

तेज आवाज़ आने पर चालक ने रोकी मालगाड़ी

तेज आवाज़ आने पर चालक ने मालगाड़ी रोक दी। इसके बाद उसने ट्रैक से सीमेंट स्लीपर को हटाया और रेल अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इस दौरान करीब 20 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही ऊंचाहार आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। 

साजिश समेत अन्य बिंदुओं से की जा रही जांच 

कहा जा रहा है कि ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके लिए सीमेंटेड स्लीपर बगल के खेतों में रखे हैं, उन्हीं स्लीपर को अराजकतत्वों ने ट्रैक पर रखा होगा। पूरे केस की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर (rpf inspector) ऊंचाहार बताया कि मालगाड़ी से ट्रैक पर पड़े एक सीमेंटेड स्लीपर से टकराने की घटना सामने आई है। इस प्रकरण में साजिश के बिन्दु समेत अन्य पहलुओं से भी जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

3 दिन पहले भी रायबरेली में हुई थी एक घटना

तीन दिन पहले भी रायबरेली में डंपर के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डाल दी। गनीमत रही कि लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर करीभ फीट पहले ही ट्रेन रोक दी। इसके बाद लोको पायलट संजीव कुमार और को-पायलट सौरभ सिंह ने ट्रैक से मिट्टी हटाई और धीमी रफ्तार से ट्रेन को अगले स्टेशन पर सुरक्षित पहुंचाया। वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 55 दिन में ट्रेन पलटाने की साजिश की यह 7वीं घटना थी।