Kolkata Rape-Murder Case Update:कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में स्टूडेंट्स ने निकाला मार्च, उपद्रव होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया कंट्रोल
पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग हो रही है। वहीं इस मामलें को लेकर मंगलवार, 27 अगस्त को बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।
Kolkata Rape-Murder Case Update:पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग हो रही है। वहीं इस मामलें को लेकर मंगलवार, 27 अगस्त को बड़ी संख्या में छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।
6000 पुलिस जवान किए गए तैनात
पश्चिम बंगाल में जो छात्र प्रदर्शन कर रहे है उन्होंने इसे 'नबन्ना अभियान' नाम दिया। जिसे रोकने के लिए सरकार ने 6000 पुलिस जवान तैनात किए। बता दें कि हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया। वहीं यह रैली दोपहर करीब 12.45 बजे शुरू हुई, लेकिन वो नबन्ना तक नहीं पहुंच सकी। जिसकी वजह पुलिस की बैरिकेडिंग रही। पुलिस ने कई रास्तों को बंद किया और साथ ही ड्रोन से निगरानी की गई।
छात्रों ने संतरागाछी में तोड़ी बैरकेडिंग
वहीं छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।इतना ही नही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन चलाई। बता दें कि पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी जख्मी हुए। जिसके चलते कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। आपको बता दें कि नबन्ना, पश्चिम बंगाल सरकार का अस्थाई सचिवालय है, जहां सीएम, मंत्री और अफसर बैठते हैं। हालांकि राइटर्स बिल्डिंग स्थित सचिवालय का रेनोवेशन चल रहा है।