Gautam Gambhir: गौतम गंभीर पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- नहीं चाटने चाहिए तलवे

भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर लगातार सुर्ख़ियों में हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक ज़बरदस्त खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने बेखौफ अंदाज़ में जीत दर्ज की। इस मैच में पहले तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे और उसके बाद आखिरी दो दिनों में पूरा खेल हुआ।

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- नहीं चाटने चाहिए तलवे

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) की कमान संभालने के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) लगातार सुर्ख़ियों में हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक ज़बरदस्त खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट (kanpur test) में भारतीय टीम (Indian team) ने बेखौफ अंदाज़ में जीत दर्ज की। इस मैच में पहले तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे और उसके बाद आखिरी दो दिनों में पूरा खेल हुआ।

क्रिकेट के एक्सपर्ट और फैन्स भी इस टेस्ट मैच को ड्रा मान चुके थे लेकिन, टीम इंडिया के आक्रामक तेवरों ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। इस जीत के बाद कई लोग गौतम गंभीर की कोचिंग और उनकी सोच को सलाम कर रहे थे। लेकिन अब लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन लोगों को लताड़ लगाई है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक कालम में लिखते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया है। अब फैन्स ये सोचने पर मजबूर हैं कि गौतम गंभीर की तारीफ़ करें या कप्तान रोहित शर्मा की।

गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए हाल ही में एक कॉलम लिखा है। बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज पूरी होने के बाद गावस्कर ने लिखा कि, टीम इंडिया की आक्रामक सोच के लिए केवल और केवल कप्तान रोहित शर्मा को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। गावस्कर ने कालम में आगे लिखा कि कोच गौतम गंभीर को इसका क्रेडिट देना उच्च स्तर की तलवा चटाई है। मतलब गावस्कर के शब्दों में गौतम गंभीर को बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की जीत का श्रेय देना उनके तलवे चाटने जैसा है। उन्हें मक्खन लगाने जैसा है।
 
गंभीर को लेकर गावस्कर ने कहा कि गंभीर को कोचिंग की जिम्मेदारी संभाले दो महीने ही हुए हैं। उन्होंने खुद कभी मैक्कलम की स्टाइल में तेजी से बैटिंग नहीं की। रोहित शर्मा जरूर इस तरह की बैटिंग करते हैं और वो अपने लिए नहीं टीम के लिए बैटिंग करते हैं। कानपुर टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने ही बांग्लादेश पर आक्रामकण बोला और उसके बाद सभी भारतीय बल्लेबाजों ने वैसी ही बैटिंग की। 

टीम इंडिया की अटैकिंग स्टाइल है 'गोहिट'  

गावस्कर ने इसी कालम में आगे लिखा- टीम इंडिया के इस नए खेलने की अटैकिंग स्टाइल 'गोहिट' है। गावस्कर ने कहा कि ये नाम उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर और टीम इंडिया के निडर अंदाज को मिलाकर बनाया है...गावस्कर के मुताबिक़ "भारतीय टीम की निडर स्टाइल के लिए कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार हैं और यह अटैकिंग स्टाइल 'गो-हिट' वाला तरीका है। गावस्कर ने आगे लिखा कि जिन लोगों के पास दिमाग होगा वो 'बैजबॉल' जैसे बेकार विकल्प के बजाय किसी दिलचस्प नाम के साथ आगे आएंगे। अब ये बैजबाल क्या है ये भी जानना ज़रूरी है। 

‘बैजबॉल’ और ‘गोहिट’ का मतलब

दरअसल, इंग्लैंड के खेलने के तेज अप्रोच को पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने 'बैजबॉल' नाम दिया है। उन्होंने  कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकलम और कप्तान ने इंग्लिश टीम को बेहद तेज़ खेलना शुरू कराया है जिसे बैजबाल कहा जा रहा है। टीम इंडिया टेस्ट मैचों में अब इससे भी तेज खेल रही है और गावस्कर इसे गो-हिट कह रहे हैं। टीम इंडिया के खेलने के इस नए एप्रोच के लिए सिर्फ रोहित शर्मा को वजह बताया गया है। स्पोर्ट्स स्टार में लिखे अपने कॉलम के जरिए गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया की अप्रोच का पूरा क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को जाता है ना कि कोच गौतम गंभीर को।