Stampede in Mumbai's Bandra Terminas; मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह मची भगदड़ मच गई। जिसमें 9 यात्री घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर सुबह करीब 6 बजे हुआ।
Stampede in Mumbai's Bandra Terminas; मुंबई के बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminas, Mumbai) पर रविवार सुबह मची भगदड़ मच गई। जिसमें 9 यात्री घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 (Platform Number-1) पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस (Gorakhpur-Bandra Express) आई थी, जिसमें चढ़ने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई।
घायलों के रूप में इन लोगों की हुई पहचान
बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 (Platform No. 1 of Bandra Terminal) पर हुए हादसे में घायलों की पहचान हो गई है। घायलों में शब्बीर अब्दुल रहमान (40), रवीन्द्र हरिहर चुमा (30), रवीन्द्र प्रसाद प्रजापति (29), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में पहचान हुई है। इनमें से शाहनी और नूर मोहम्मद शेख की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आदित्य ठाकरे ने रेल मंत्री पर साधा निशाना
उधर, मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। शिवसेना उद्धव गुट (Shiv Sena Uddhav faction) के आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ‘काश कि रील मिनिस्टर एक रेल मंत्री होते। बांद्रा की घटना यही दर्शाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। बीजेपी (BJP) ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। यह कितनी शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के हाथ में है।
प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर भगदड़ की वजह
बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 (Platform No. 1 of Bandra Terminal) पर भगदड़ मचने के 3 कारण बताएं जा रहें हैं। दिवाली और छठ त्योहारों की वजह से मुंबई से नॉर्थ की ओर जाने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है। अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन (Antyodaya Express Train) में जनरल कैटेगरी के 22 डिब्बे हैं। अंत्योदय एक्सप्रेस को शनिवार रात करीब 2.45 बजे यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लाया जा रहा था। इस दौरान ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म में पहुंचने से पहले ही उसमें चढ़ने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक कोच के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद की ट्रेन के दरवाजे खोले जाते हैं। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर गिर गए। जिसके बाद भगदड़ मच गई।