Mohammed Shami: आस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद शमी को टीम में नहीं मिली जगह, फैंन्स से मांगी माफी

इंजरी से ठीक होकर हाल ही में शमी ने खुद को फिट घोषित किया था। वह पूरे रन-अप से गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में सबको उम्मीद थी कि आस्ट्रेलिया के लिए शमी को ज़रूर चुना जाएगा। लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिली।

Mohammed Shami: आस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद शमी को टीम में नहीं मिली जगह, फैंन्स से मांगी माफी

Mohammed Shami: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) का ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami) को नहीं चुना गया है। इंजरी से ठीक होकर हाल ही में शमी ने खुद को फिट घोषित किया था। वह पूरे रन-अप से गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में सबको उम्मीद थी कि आस्ट्रेलिया के लिए शमी को ज़रूर चुना जाएगा। लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिली। 

शमी को टीम में नहीं मिली जगह

22 नवंबर से खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (team india) के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात है कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami)  इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उसी टूर्नामेंट के दौरान शमी को चोट लगी थी जिसके बाद फरवरी 2024 में लंदन जाकर शमी ने सर्जरी कराई थी। सब कुछ ठीक होने के बाद माना जा रहा था इस ऑस्ट्रेलिया दौरे (australia tour) पर वह वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया है, जहां टी 20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरान चोट के कारण टीम में ना चुने जाने वाले खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने अलग से अपडेट भी दिया है। जिसमें कुलदीप यादव, मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी प्रेस रिलीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर कोई अपडेट नहीं दिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

मोहम्मद शमी ने मांगी माफी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी ने कुछ दिन पहले यह दावा किया था कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए एकदम फिट हैं। हालांकि BCCI ने उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना। जिसके बाद शमी का दावा झूठ साबित हुआ है। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के ऐलान के कुछ समय बाद ही मोहम्मद शमी ने अपना एक वीडियो शेयर कर बीसीसीआई से माफी मांगी। शमी ने अपने वीडियो कैप्शन में लिखा- ‘मैं गेंदबाजी के लिए फिट और बेहतर होने के लिए लगातार कोशिश कर रहा हूं। मैं मैच खेलने और घरेलू रेड बाल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होने के लिए मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने क्रिकेट फैंस को और बीसीसीआई से माफी मांगता हूं। मैं बहुत जल्द रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार हो जाऊंगा। आप सभी को मेरा प्यार। एक तरह से माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी ने टीम में नहीं चुने जाने के बाद माफ़ी मांगकर BCCI को ही शर्मिन्दा कर दिया है।

बीसीसीआई ने शमी को टीम से रखा बाहर

दरअसल, मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपनी चोट पर कहा था कि उन्हें अब जरा भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है और अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के चयन के लिए वो तैयार हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें कंसीडर नहीं किया और अचानक टीम का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। इतना ही नहीं शमी को सब्जेक्ट टू फिटनेस के साथ भी सेलेक्ट नहीं किया। इसका मतलब ये है कि सीरीज के बीच में भी उनकी एंट्री मुश्किल है। 

शमी ने कुल 11 टेस्ट मैच में 40 विकेट लिए  

हाल में मोहम्मद शमी बेंगलुरु टेस्ट के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। तब वह पूरे रन-अप से गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। वहीं, शमी खुद को लगातार फिट भी बता रहे हैं। इसके बाद भी उनका सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, यह समझ से परे है। शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 40 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है।