Diljit Dosanjh Delhi Tour: अपने ही कॉन्सर्ट में दिलजीत हुए लेट,फिर किया कुछ ऐसा फैंस हो गए खुश

विदेशों में अपने गानों पर लोगों को थिरकाने के बाद अब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इंडिया में छा गये है। अब दिलजीत के दिलुमिनाटी टूर की शुरुआत भारत में भी हो गई है। इस टूर का पहला कॉन्सर्ट बीते शनिवार को 26 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ।

Diljit Dosanjh Delhi Tour: अपने ही कॉन्सर्ट में दिलजीत हुए लेट,फिर किया कुछ ऐसा फैंस हो गए खुश

Diljit Dosanjh Delhi Tour: विदेशों में अपने गानों पर लोगों को थिरकाने के बाद अब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer Diljit Dosanjh) इंडिया में छा गये है। अब दिलजीत के दिलुमिनाटी टूर की शुरुआत भारत में भी हो गई है। इस टूर का पहला कॉन्सर्ट बीते शनिवार को 26 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ। इस दौरान दिलजीत के हजारों फैन्स जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में इकट्ठा हुए, जहां पर लोगों में दिलजीत को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला और साथ ही देखने को मिली भारी भीड़। हालांकि, कॉन्सर्ट में देरी होने की वजह से उनके फैन्स काफी निराश भी हो गए। इसके साथ ही दिल्ली में हुए दिलजीत के कांसर्ट में क्या कुछ हुआ। हम आपको बताते है।

50 मिनट की देरी से शुरू हुआ कॉन्सर्ट

अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाले दिलजीत के इंडिया टूर (india tour) को लेकर फैंस का क्रेज एक दम हाई है। कल इस टूर की शुरुआत दिल्ली से हुई। लेकिन फैंस जितना इस कॉन्सर्ट को लेकर एक्साइटेड थे। उतना ही वो निराश भी हुए। जहां कॉन्सर्ट 7 बजे से शुरू होना था, जिसके लिए हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे, वहीं कॉन्सर्ट की शुरुआत 7.50 बजे हुई। कॉन्सर्ट में हो रही देरी की वजह से उनके फैन्स काफी निराश दिखे। लगभग 50 मिनट तक स्टेज की लाइटें बंद रखी गई थी। हालांकि, जब 50 मिनट बाद दिलजीत स्टेज पर आए तो उन्होंने धमाल मचा दिया और लोग इस देरी को भूल गए। 

कॉन्सर्ट के दौरान लहराया भारत का झंडा

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने शनिवार को दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाटी टूर की शुरुआत करते हुए मंच पर जोरदार एंट्री की। एक्टर-सिंगर दिलजीत (Actor-Singer Diljit) ने अपने पहले गाने के बाद स्टेज पर कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद लोग उनके और ज्यादा फैन हो गए। दरअसल, सिंगर ने अपना पहला गाना गाने के बाद स्टेज पर भारतीय झंडा लहराया, जिसके बाद से हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। वहीं ये खूबसूरत नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे।

दिलजीत ने जीत लिया दिल्लीवालों का दिल

ऐसा पहली बार नहीं था जब दिलजीत ने देश के लिए अपना प्यार दिखाया। इसके पहले भी उन्हें कई बार अपने देश भारत की तारीफ करते देखा गया है। टूर के पहले दिन देश के लिए अपना प्यार दिखाते हुए दिलजीत ने कहा, 'ये मेरा देश है। 'दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि 'ये मेरा देश, मेरा घर है! मुझे खुशी है कि मैंने भारत में जन्म लिया है।' वहीं गायक ने प्रशंसकों को उनके प्यारे और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया। शो शुरू होने से कई घंटे पहले सैकड़ों फैंस जेएलएन स्टेडियम (JLN Stadium) में सिंगर को उनके पसंदीदा ट्रैक जैसे 'बॉर्न टू शाइन', 'गोएट', 'लेमोनेड', '5 तारा' और 'डू यू नो' गाते हुए सुनने के लिए लाइन में घंटो से खड़े थे।

आज भी दिल्ली में सुनाई देगी दिलजीत की जादुई आवाज

दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर (heart-luminati tour) के पहले दिन ही उनके फैंस का दिल जीत लिया और आज भी वो फिर से लोगों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। आज 27 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट होगा। वहीं अब जितनी तेजी से टिकट बिके थे उस हिसाब से आप समझ सकते है कि लोगों में दिलजीत को लेकर क्या क्रेज है और फिर इसी को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किये गए। वहीं वेन्यू के आस-पास लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बढ़ती भीड़ की वजह से ट्रैफिक पर भी काफी फर्क पड़ा था। इस तरह की भीड़ से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लिए लोगों के क्रेज का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है।