Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra: स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी
यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे स्टेशों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जहां यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाईयां मिल सकेंगी। जिसके लिए प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, इटावा, ग्वालियर सहित कई अन्य स्टेशनों का चयन किया गया है।
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra: यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे स्टेशों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जहां यात्रियों को सस्ती दरों पर दवाईयां मिल सकेंगी। जिसके लिए प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, इटावा, ग्वालियर सहित कई अन्य स्टेशनों का चयन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे औषधि केंद्र खोलने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
दरअसल देश भर में रेलवे स्टेशनों पर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं। पहले चरण में कुल 50 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें एनसीआर के तीन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।
औषधि केंद्र के खुल जाने के बाद से ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को दवा लेने के लिए स्टेशन के बाहर नहीं जाना पड़ेंगा।
इन औषधि केंद्रों की डिजाइनिंग राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान अहमदाबाद ने तैयार की है। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। प्लेटफार्म पर बने जन औषधि केद्रों पर ही यात्री को दवा आसानी से मिल पाएगी।