PA Modi-Macron: जयपुर में पीएम मोदी संग इमैनुएल मैक्रों का रोड शो, गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनने वाले छठे फ्रांसीसी राष्ट्रपति

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों। 25 जनवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो अपने दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे।

PA Modi-Macron: जयपुर में पीएम मोदी संग इमैनुएल मैक्रों का रोड शो, गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनने वाले छठे फ्रांसीसी राष्ट्रपति

PA Modi- Emmanuel Macron: इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों। 25 जनवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो अपने दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे। बता दें कि ऐसा छठीं बार हो रहा है जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत की गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट बनेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्य अतिथि के तौर पर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आने वाले थे लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया जिसके बाद अब इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस पर शामिल हो रहे हैं। 

पेरिस से सीधे जयपुर पहुंचे राष्ट्रपति मैक्रों 

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पेरिस से सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहप 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे। जयपुर पहुंचने के बाद वो सबसे पहले आमेर का किला गए, वहां उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसका उन्होंने आनंद उठाया। इस दौरान मैक्रों ने भारतीय कारीगरों औऱ छात्रों से बातचीत भी की। 

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों संग किया रोड शो 

जयपुर पहुंचे राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया। फिर दोनों नेता हवा महल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की जयपुर में ही द्वीपक्षीय बैठक हुई। बैठक में भारत के दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में स्पेस से लेकर डिफेंस और डिजिटल तकनीक तक पर बातचीत हुई तो वहीं रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की गईं।  

रामबाग पैलेस में प्राइवेट डिनर का आयोजन 

जयपुर के रामबाग स्थित होटल ताज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का प्राइवेट डिनर रखा गया। डिनर के दौरान मोदी और मैक्रों के बीच स्पेस और डिफेंस सेक्टर को लेकर अहम बातचीत हुई। बातचीत का एजेंडा डिजिटल सेक्टर भी था। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों नेताओं ने इंडियन नेवी के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदारी को लेकर बातचीत की है।

इसके अलावा 3 पुनडुब्बियों की खरीदारी को लेकर भी बातचीत हुई। बता दें कि फ्रांस भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक और भरोसेमंद दोस्त है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस 'बैस्टिल डे' पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।