PM Modi: महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार में जुटे पीएम मोदी, आज अकोला और नांदेड़ में करेंगे रैली, शिंदे-फडणवीस भी रहेंगे मौजूद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता से वोट मांग रहे हैं। मतदान के सिर्फ 11 दिन बाकी हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
PM Modi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) के लिए प्रचार का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता से वोट मांग रहे हैं। मतदान के सिर्फ 11 दिन बाकी हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। आज महाराष्ट्र में उनका दूसरा दिन है। शुक्रवार को उन्होंने नासिक और धुले में रैलियों चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। वहीं पीएम मोदी आज शनिवार को अकोला और नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित
PM मोदी शनिवार दोपहर 12 बजे अकोला (Akola) में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर करीब 2:15 बजे नांदेड़ (Nanded) में रैली करेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा राज्य के बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी ने प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट
पीएम मोदी आज प्रचार के दूसरे दिन अकोला की रैली में विदर्भ के अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम जिलों के प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे। वहीं, नांदेड़ (Nanded) में भी एक साथ कई उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को होगा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। परिणाम 23 नवंबर को आएगा। बीजेपी महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 148, शिंदे गुट ने 80 और अजित गुट ने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
पीएम मोदी ने 8 नवंबर को कांग्रेस पर लगाया आरोप
पीएम मोदी ने 8 नवबंर को नासिक की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे के अपमान का आरोप लगाया था। पीएम ने कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) का योगदान अतुलनीय है। लेकिन कांग्रेस नेताओं के मुंह से बाला साहब ठाकरे की प्रशंसा में एक शब्द नहीं निकलता है।