Bengal News: कोलकाता में रेप-मर्डर के बाद बंगाल सरकार ला रही नया कानून, ममता कैबिनेट से मिली मंजूरी

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ऐसे अपराधों के लिए नया कानून बनाने जा रही है। बुधवार को बंगाल कैबिनेट (bengal cabinet) ने बलात्कार को रोकने और कड़ी सजा के प्रावधान के लिए, नए बिल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Bengal News: कोलकाता में रेप-मर्डर के बाद बंगाल सरकार ला रही नया कानून, ममता कैबिनेट से मिली मंजूरी

Bengal News: कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद पश्चिम बंगाल (west bengal) की ममता सरकार (Mamta government) ऐसे अपराधों के लिए नया कानून बनाने जा रही है। बुधवार को बंगाल कैबिनेट (bengal cabinet) ने बलात्कार को रोकने और कड़ी सजा के प्रावधान के लिए, नए बिल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब ये बिल अगले हफ्ते विधानसभा में पेश किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाएगा। जो 2 सितंबर से चलेगा, वही तीन सितंबर को विधानसभा में नया बिल पेश किया जाएगा।

3 सितंबर को पेश किया जाएगा नया बिल 

ममता सरकार (Mamta government) के कैबिनेट सदस्य और राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय (Agriculture Minister Shobhandev Chattopadhyay) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्पीकर बिमान बंद्योपाध्याय से 2 सितंबर से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध करेंगे और 3 सितंबर को विधानसभा में नया बिल पेश किया जाएगा।

‘बलात्कार के लिए सिर्फ एक ही सजा फांसी, फांसी, फांसी’

पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार (28 अगस्त) को कहा था कि वह बलात्कार के लिए मौत की सजा को अनिवार्य बनाने के लिए राज्य में कानून में बदलाव करेंगी। अगले सप्ताह विधानसभा में संशोधित बिल पारित किया जाएगा। सीएम ममता ने कहा कि बलात्कार के लिए सिर्फ एक ही सजा होनी चाहिए- फांसी, फांसी, फांसी।

31 अगस्त से आंदोलन शुरू करेगी तृणमूल कांग्रेस 

सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के छात्र विंग की स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) 31 अगस्त से एक आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन बलात्कारियों को मौत की सजा दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जा सके।

बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है- ममता 

इससे पहले ममता बनर्जी कोलकाता में एक रैली में कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है। मुझे बांग्लादेश से प्यार है। वे हमारी तरह बात करते हैं। उनकी और हमारी संस्कृति भी एक जैसी है, लेकिन याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है। 

हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे- ममता

बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान राज्य में हुए प्रदर्शन और आगजनी पर ममता ने पीएम मोदी (PM Modi) पर राज्य में आग लगवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी बाबू कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर बंगाल में आग लगवा रहे हैं। अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।

असम को डराने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?

ममता के इस बयान को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपकी असम को डराने की हिम्मत कैसे हुई? सरमा ने एक्स पर कहा कि दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।