Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने किया ऐलान
बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने का ऐलान किया गया है। अगले साल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है और ऐसे में भारत पाकिस्तान जाकर मैच खेलेगा या नहीं इस बात पर लगातार चर्चा हो रही थी। वहीं अब इस सवाल का जवाब देते हुए बीसीसीआई की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
Champions Trophy: बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से भारतीय टीम (Indian team) के पाकिस्तान न जाने का ऐलान किया गया है। अगले साल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है और ऐसे में भारत पाकिस्तान जाकर मैच खेलेगा या नहीं इस बात पर लगातार चर्चा हो रही थी। वहीं अब इस सवाल का जवाब देते हुए बीसीसीआई की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई की ओर से सभी मैच दुबई में खेलने की बात कही गई है।
BCCI ने लिखा PCB को लेटर
बीसीसीआई ने पीसीबी को एक पत्र लिखते हुए टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ना आने की बात कही है। पीसीबी को भेजे हुए इस लेटर में बीसीसीआई की ओर से सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया गया है बोर्ड का कहना है कि प्लेयर्स की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि टीम किसी भी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि पीसीबी को लेटर लिखकर अपने मैच दुबई में करने की बात कही गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, यह मैच अगले साल पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में 19 फरवरी से 9 मार्च कराए जाएंगे।
16 साल से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया भारत
मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आखिरी बार साल 2007-8 के बीच भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। 7-2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने क्रिकेट खेलने से भारतीय टीम को मना कर दिया था तभी से दोनों टीम में आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट ही खेलती हैं। साल 2013 के बाद से अभी तक दोनों टीमों के बीच 13 वनडे और 8 T20 मैच हुए हैं जो की न्यूट्रल वेन्यू पर कराए गए हैं।
2023 में भारत दौरे पर थी पाकिस्तान टीम
पिछले साल यानी साल 2023 में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच ODI वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को हुआ था, जहां भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा था, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर दो विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा। पीसीबी की ओर से टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया गया है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल है। शेड्यूल में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से है, वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भारत का मैच होगा। भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने के लिए तय हुए थे। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई भी मैच खेलने नहीं जाएगी। अब पीसीबी की ओर से इस मामले पर क्या जवाब आएगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।