Lucknow News: अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत ने न्याय केंद्र शिविर का किया आयोजन, ग्रामीणों को बताया न्याय का महत्व

राजधानी लखनऊ में आज अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत ने न्याय केंद्र शिविर की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ जिला इकाई के नेतृत्व में बीकेटी तहसील अंतर्गत "ग्राम पल्हरी" के पंचायत भवन में किया गया।

Lucknow News: अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत ने न्याय केंद्र शिविर का किया आयोजन, ग्रामीणों को बताया न्याय का महत्व

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आज अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत ने न्याय केंद्र शिविर की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ जिला इकाई के नेतृत्व में बीकेटी तहसील अंतर्गत "ग्राम पल्हरी" के पंचायत भवन में किया गया। लखनऊ प्रांत की महामंत्री मिनाक्षी परिहार और अधिवक्ता परिषद् उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री अमरेंद्र त्रिपाठी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। इस मौके पर लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश राय और बीकेटी तहसील इकाई के संयोजक दामोदर सिंह उपस्थित रहे। 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस विशेष न्याय केंद्र शिविर में ग्राम सभा पल्हरी के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रांत महामंत्री मिनाक्षी परिहार ने ग्रामवासियों को न्याय केंद्र का महत्व और वर्तमान परिस्थितियों में सार्थकता को बखूबी से समझाया। 

महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने ग्रामवासियों में जगाया विश्वास 

 उच्चन्यायालय लखनऊ इकाई के महामंत्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सुलभ और अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने में न्याय केंद्र की भूमिका को बताते हुए ग्रामवासियों में विश्वास जगाने का सार्थक प्रयास किया।

इसी कड़ी में अधिवक्ता परिषद् बीकेटी तहसील इकाई के संयोजक दामोदर सिंह ने ग्रामवासियों के कई सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। आपको बता दें कि इस न्याय केंद्र शिविर का संचालन , अधिवक्ता परिषद लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश राय ने किया।

पल्हरी के ग्राम प्रधान ने सभी का आभार किया व्यक्त

वहीं इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद करते हुए गांव पल्हरी के ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त  किया और बताया कि इस गांव पल्हरी के लिए आज का दिन बहुत ही सुखद और ऐतिहासिक रहा, जो न्याय केंद्र के माध्यम से हमारे गांव के लोगों की समस्याओं को सुनने समझने और निराकरण करने का एक सुंदर प्रयास किया गया। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी ऐसे न्याय केंद्र लगाने के लिए आग्रह किया। इस न्याय केंद्र को सफल बनाने में अधिवक्ता परिषद लखनऊ जिला इकाई और बीकेटी तहसील इकाई के अधिवक्ता बन्धुओं ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कार्यक्रम को सफल बनाया।