Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले IT का एक्शन, सीएम सोरेन के PS के घर समेत 17 ठिकानों पर छापा
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है। आयकर विभाग ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की।
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) से पहले केंद्रीय एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव (Private Secretary Sunil Srivastava) के घर पर छापेमारी की। एजेंसी ने सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनके करीबियों समेत करीब 17 ठिकानों पर रेड की। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग (Income Tax Department) की रांची में सात जगह और जमशेदपुर में नौ जगह छापेमारी चल रही है।
महत्वपूर्ण मामले की जांच से जुड़ी है छापेमारी
आयकर विभाग के अधिकारियों ने 17 ठिकानों की गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी बहुत महत्वपूर्ण मामले की जांच से जुड़ी है। एजेंसी मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की छापेमारी में जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य कई ठिकानें शामिल हैं। छापेमारी को लेकर अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। आयकर विभाग की यह छापेमारी ऐसे समय में हो रही है, जब 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है।
चुनाव में हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन की खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग (Income Tax Department) को विधानसभा चुनाव (assembly elections) में हवाला के जरिए पैसों की लेन-देन की खबर मिली थी। इस पर इनकम टैक्स ने 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर रेड की थी। इस दौरान करीब 150 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे। इसके अलावा छापेमारी के दौरान बरामद राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद, 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में डिपोजिट करा दिया गया था। इसका कनेक्शन झारखंड चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
5 नवंबर को भी आयकर विभाग ने की थी छापेमारी
बता दें कि कुछ दिन पहले भी आयकर विभाग (assembly elections) ने रांची में दो जगहों पर कार्रवाई की थी। इससे पहले 5 नवंबर को 1200 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में सीबीआई (CBI) ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबी पंकज मिश्रा के नजदीकियों के करीब 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान जांच एजेंसी ने 60 लाख रुपए कैश, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 61 जिंदा कारतूस बरामद किये थे। इस मामले में सीबीआई ने नवंबर 2023 में कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया था।