Kolkata Trainee Doctor Case Update:कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर मामलें में हुआ नया खुलासा, राहुल गांधी ने दिया बयान

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में 14 अगस्त को नया अपडेट सामने आया है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ये रेप नहीं, गैंगरेप हो सकता है।वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना के 5 दिन बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। ये चीज अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज में ऐसी घटना रोकने के लिए मिसाल बने।'

Kolkata Trainee Doctor Case Update:कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर मामलें में हुआ नया खुलासा, राहुल गांधी ने दिया बयान

Kolkata Trainee Doctor Case Update: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में 14 अगस्त को नया अपडेट सामने आया है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ये रेप नहीं, गैंगरेप हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला है। इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि रेप केस में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बात 

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने घटना के 5 दिन बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। ये चीज अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज में ऐसी घटना रोकने के लिए मिसाल बने।' कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।

पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।

अस्पतालों-एसोसिएशन के डॉक्टरों की हड़ताल जारी

दूसरी तरफ, पिछले दो दिन से जारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल मंगलवार शाम को खत्म हो गई। फोरडा के कुछ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मांगे मान ली गई हैं, इसलिए वे हड़ताल खत्म कर रहे हैं। हालांकि, देश के कई अन्य अस्पतालों और दूसरे एसोसिएशन के डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इसमें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS), इंदिरा गांधी अस्पताल (Indira Gandhi Hospital) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोएिशन (Federation of All India Medical Association) शामिल हैं। इनका कहना है कि जब तक डॉक्टरों पर हमले रोकने के लिए देश में कानून लागू नहीं किया जाएगा तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें - Kolkata Trainee Doctor Case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सीबीआई ने शुरू की जांच, छात्रों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप

Kolkata Trainee Doctor Murder Case:यूपी में 4 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स स्ट्राइक पर, मृतक के परिवार ने कहा जल्द सौपेंगें CBI को केस