Kanpur News: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर लोगों से दोस्ती व शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन का सच

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है। लुटेरी दुल्हन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर लोगों से फेसबुक के जरिए दोस्ती करती थी, फिर उन्हें शादी के झांसे में फंसाकर ठगी को अंजाम दिया करती थी।

Kanpur News: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर लोगों से दोस्ती व शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन का सच

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है। लुटेरी दुल्हन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर लोगों से फेसबुक के जरिए दोस्ती करती थी, फिर उन्हें शादी के झांसे में फंसाकर ठगी को अंजाम दिया करती थी।

महिला ने फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर(Income-tax Inspector) बनकर फजलगंज थाने में तैनात जितेंद्र गौतम नामक एक सिपाही से फेसबुक (facebook) पर दोस्ती कर मुलाकात और बातचीत शुरू की, बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद उसने सिपाही से 10 लाख रुपये हड़प लिए।

कैसे हुआ खुलासा

जितेंद्र एक दिन यह बता के घर से निकला कि वह रात की ड्यूटी पर जा रहा है और कल वापस आएगा। रात में वह घर पहुंचा तो एक आदमी को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया, पूछने पर उसे जवाब संतोषजनक नहीं लगा। तो उसने मामले की खुद ही पड़ताल करनी शुरू की, जिसमें सारा मामला सामने निकलकर आया।

शादी से पहले ही की 6 लाख की ठगी

शिवानी ने सिपाही से इंगेजमेंट (engagement) में स्कार्पियों गाड़ी खरीदने की बात कही, जिसके नाम पर उसने सिपाही से 6,21,000 रुपए ले लिए। इंगेजमेंट में जब स्कार्पियो गाड़ी नहीं आई, तो सिपाही ने सवाल किया, जिसपर शिवानी ने लंबी वेटिंग लिस्ट का बहाना बनाया और कहा कि शादी तक स्कार्पियो आ जाएगी।

किराए के रिश्तेदारों की मौजूदगी में की शादी

पुलिस के मुताबिक झांसी में रहने वाले मदन वर्मा नामक एक शख्स को शिवांगी ने भाई और एक मुस्लिम महिला को भाभी बताकर शादी में बुलाया था। शिवांगी का कन्यादान भी इन्हीं लोगों ने किया था। शादी में महिला डांसरों और कई और लोगों को भी शिवांगी ने अपना रिश्तेदार बताकर बुलाया था।

मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने नरीजाबाद थाने में फर्जी इनकम टैक्सअधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि उसने अपना नाम शिवांगी सिसोदिया बताया था। और उस दिन घर में मौजूद युवक झांसी के मऊरानीपुर का रहने वाला उसका प्रेमी सोनू था। यह भी जानकारी हुई कि शिवांगी की झांसी के रहने वाले बृजेंद्र से पहले ही शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। बाद में पता चला कि शादी में जो रिश्तेदार आए थे, वो सब किराए के थे।

पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ कि महिला इससे पहले भी नाम बदलकर कई लोगों के साथ शादी कर, ठगी कर चुकी है और लुटेरी दुल्हन का असली नाम सविता देवी है जो मूलरूप से झांसी जिले की रहने हैं।