Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, पूरे नगर की जगह जन्मभूमि परिसर का ही भ्रमण करेंगे रामलला

कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद अब रामलला अयोध्याधाम नहीं बल्कि सिर्फ राम जन्मभूमि परिसर का ही भ्रमण करेंगे।

Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, पूरे नगर की जगह जन्मभूमि परिसर का ही भ्रमण करेंगे रामलला

Pran Pratishtha: 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आज बड़े बदलाव की जानकारी सामने आई है। दरअसल प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला को नगर भ्रमण कराए जाने की तैयारी थी जिसको अब सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद अब रामलला अयोध्याधाम नहीं बल्कि सिर्फ राम जन्मभूमि परिसर का ही भ्रमण करेंगे। बता दें की आज सोमवार 8 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने काशी के आचार्यों के साथ बैठक की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया है।

भीड़ नियंत्रण में प्रशासन को मुश्किल

बता दें की काशी के विख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ के निर्देशन में ही 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। आज सोमवार को गणेश्वर द्रविड़ अन्य आचार्यों के साथ अयोध्या पहुंचे और ट्रस्ट के पदाधिकारियों और राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से बैठक कर चर्चा की। चर्चा में यह बात सामने आई कि जब रामलला को नगर भ्रमण कराया जाएगा तो उनके दर्शन के लिए श्रद्धालु व भक्त उमड़ पड़ेंगे, जिससे भीड़ नियंत्रण में प्रशासन को मुश्किल होगी। इसी के चलते ये कदम उठाया गया है।

परिसर में ही निकलेगी शोभायात्रा 

आचार्यों ने राम लला को केवल राम जन्मभूमि परिसर का ही भ्रमण कराने का सुझाव दिया, जिसे ट्रस्ट ने स्वीकार भी कर लिया। इस प्रस्ताव के स्वीकार होने के बाद अब 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेगी और परिसर में ही शोभायात्रा निकालने की रस्म पूरी की जाएगी। 

हवन कुंड का किया निरीक्षण

बैठक के बाद गणेश्वर द्रविड़ ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए बन रहे यज्ञ मंडप व हवन कुंड का भी निरीक्षण किया। बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए दो यज्ञ मंडप व नौ हवन कुंड बनाने का काम आज ही पूरा हुआ है।

सुरक्षा सलाहकार ने लिया तैयारियों का जायजा

वहीं राम जन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा भी सोमवार को अयोध्या पहुंचे और राम जन्मभूमि पथ, राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। इसके साथ ही राम जन्मभूमि पथ पर लगाए जा रहे सुरक्षा उपकरणों की प्रगति भी देखी। बता दें कि एक दिन पहले ही राममंदिर के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राम जन्मभूमि पथ पर सुरक्षा उपकरण लगाने की धीमी गति पर नाराजगी जताई थी। राम जन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार ने भी कार्यदायी संस्था को काम तेज करने का निर्देश दिया है।