Kanpur Test Match: कानपुर टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने की मस्ती, कोहली-जडेजा ने की बुमराह मिमिक्रि

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। कानपुर में ये मैच खेला जा रहा है। जहां बीते दिन यानी 27 सितंबर को टेस्ट के पहले दिन मात्र 35 ओवर का खेल हुआ। बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए।

Kanpur Test Match: कानपुर टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने की मस्ती, कोहली-जडेजा ने की बुमराह मिमिक्रि

Kanpur Test Match: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। कानपुर (Kanpur) में ये मैच खेला जा रहा है। जहां बीते दिन यानी 27 सितंबर को टेस्ट के पहले दिन मात्र 35 ओवर का खेल हुआ। बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। वहीं बारिश न रुकने की वजह से अंपायर्स ने जल्दी स्टंप्स कर दिया। पहले मैच के दिन कई मोमेंट्स कैमरा में कैद हुए। जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। तो पहले बात करते हैं उस रिकॉर्ड की जो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तोड़ दिया है। 

अश्विन ने कुंबले को पछाड़ा

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन एक नया रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है और इसके साथ ही अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। उनके नाम अब 420 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Bangladeshi captain Nazmul Hossain Shanto) को एलबीडब्ल्यू पर आउट कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इस मामले में मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) 612 विकेट के साथ पहले नंबर पर है, अब दूसरे पर अश्विन पहुंच गए हैं, जबकि तीसरे पर 419 विकेट के साथ अनिल कुंबले काबिज हैं। 

ज्यादा बॉल खेलकर शून्य पर आउट 

इस मैच में बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन बीते दिन 24 बॉल खेलने के बाद बिना कोई एक भी रन बनाए आउट हो गए। हालांकि इस मामले में अब भी वे दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर मंजूरल इस्लाम (Manzooral Islam) बने हुए हैं जिन्होंने साल 2002 में 41 बॉल खेलने के बाद कोई रन नहीं बनाया था।
 
कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन के मजेदार मोमेंट्स 

कानपुर टेस्ट (kanpur test) के पहले दिन कई ऐसे मोमेंट कैमरे में कैद हुए जो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। चाहे बुमराह के सामने कोहली और जडेजा का उनकी मिमिक्री करना या फिर यशस्वी जायसवाल का डाइविंग कैच पकड़ना या फिर पंत के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेना।
 
जडेजा-कोहली ने की बुमराह की एक्टिंग

27 सितंबर को बारिश होने की वजह से ये मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ। बारिश की वजह से खिलाड़ियों को भी हंसी-मजाक करने का टाइम मिल गया। इस बीच विराट कोहली और रवींद्र जडेजा बुमराह के सामने उनकी बॉलिंग एक्शन की कॉपी करते नजर आए। कोहली तो उनका रन-अप बताते भी दिखे।

यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा डाइविंग कैच

टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहला झटका नौवें ओवर में लगा। आकाश दीप ने ऐसी बॉल फेंकी कि जाकिर हसन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। यशस्वी जायसवाल ने यहां शानदार डाइव मारते हुए ये कैच लपका। गुड लेंथ की बॉल को हसन रोकना चाहते थे, लेकिन स्विंग की वजह से बॉल एज लेकर जायसवाल के पास चली गई और जायसवाल ने आगे की तरफ डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ लिया।

रोहित शर्मा के DRS पर भारत को मिला विकेट

बांग्लादेश को 29 रन बनाने के बाद दूसरा विकेट गंवाना पड़ा। 24 रन बनाकर शादमान इस्लाम LBW आउट हुए। फील्ड अंपायर ने अपील को नकार दिया लेकिन, रोहित शर्मा ने DRS ले लिया। फिर क्या रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया। 13वें ओवर में आकाशदीप (Akashdeep) की फेंकी गई पहली बॉल शादमान के पैड पर जा लगी... वे इसे ऑफ स्टंप के बाहर से लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए।

भारत को गंवाना पड़ा रिव्यू

पंत के कहने पर रोहित ने इस मैच के दौरान रिव्यू लिया। बांग्लादेशी पारी के 14वें ओवर में सिराज की गुड लेंथ बॉल कप्तान शांतो के पैड पर जा लगी। शांतो बॉल को लेग साइड पर फ्लिक करना चाहते थे। सिराज ने इस पर अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। कैप्टन रोहित शर्मा इस पर DRS लेने को तैयार नहीं थे। लेकिन विकेट के पीछे से पंत ने उन्हें कन्वेंस किया। नतीजतन रिप्ले देखा गया। जहां बॉल आउटसाइड लेग पिच नजर आई अंपायर का नॉटआउट का फैसला बना रहा और भारत ने अपना एक DRS गंवा दिया।
 
बहरहाल भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। तेज बारिश के कारण खेल 35 ओवर का ही रहा। आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। खराब रोशनी के कारण दूसरे सेशन के दौरान खेल रोक दिया गया। दो मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।