IND VS AUS U-19: फाइनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया से होगा आमना-सामना, जानें किस दिन खेला जायेगा मैच ?

भारत पांच बार वर्ल्डकप में चैंपियन बना है औऱ तीन बार उसे फाइनल में हार मिली है। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है।

IND VS AUS U-19:  फाइनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया से होगा आमना-सामना, जानें किस दिन खेला जायेगा मैच ?

IND VS AUS U-19: 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप की यादें अभी जेहन में ताजा होंगी। भारत की टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में फाइनल से पहले अजेय चल रही थी। तिरंगा ब्रिगेड ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। लेकिन फिर फाइनल में यही दोनों टीमें आपस में टकराईं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ऐलान किया कि वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय फैंस को खामोश कर देंगे। मैच से पहले यह सिर्फ उत्साह में दिया गया बयान लगा. लेकिन भारतीय फैंस की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अजेय चल रही भारतीय टीम को सच में हरा दिया। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें वर्ल्डकप के खिताब पर कब्जा करने के लिए उतरेंगी। 

U-19 वर्ल्ड कप में भारत 5 बार चैंपियन

बात करें अगर U-19 वर्ल्ड कप की तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। भारत पांच बार चैंपियन बना है औऱ तीन बार उसे फाइनल में हार मिली है। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमें अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैंऔर फाइनल तक का सफर तय कर लिया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय टीम की कमान उदय सहारन के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं।

भारत का रिकॉर्ड है शानदार

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार साल 2012 और साल 2018 में सामना हुआ है। दोनों ही बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद साल 2018 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं मेंस सीनियर टीम की बात की जाए तो वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से दो बार सामना हुआ है। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। 

भारत ने नहीं हारा एक भी मैच 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप-1 में थी। टीम इंडिया ने ग्रुप-स्टेज में तीन मैच खेले थे और तीनों में ही जीत हासिल की। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 84 रन से, दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रन से, तीसरे मैच में यूनाइटेड स्टेट को 201 से हराया था। इसके बाद भारतीय टीम ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर-6 में टीम इंडिया ने दो मैच खेले और दोनों में ही जीत हासिल की। भारत ने सुपर-6 में न्यूजीलैंड और नेपाल को हराया।